Uttar Pradesh News वाराणसी : रुपये के लेन-देन के विवाद में साथी ने ही आसिफ को मारा चाकू, पहले से दर्ज हैं कई मुकदमे

रिपोर्टर विवेक सिन्हा वाराणसी उत्तर प्रदेश
वाराणसी:- रुपयों के लेन-देन में साथी ने ही हिस्ट्रीशीटर आसिफ उर्फ तनेजा को उसके साथी ने ही चाकू मारकर घायल कर दिया। आरोपित घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी रही। आसिफ के खिलाफ दशाश्वमेध थाने में विभिन्न मामलों में 15 मुकदमे दर्ज हैं।
दशाश्वमेध थाना के काजीपुरा निवासी आसिफ बेनिया कसाई मोहल्ला निवासी जाहिद के साथ भवन निर्माण का काम करता था। दोनों ने दालमंडी इलाके में एक भवन का निर्माण किया था। आसिफ के अनुसार उसका पैसा जाहिद पर बकाया था। वह पैसे की मांग कर रहा था, लेकिन जाहिद उसे नहीं दे रहा था। आसिफ पैसे लेने के लिए घर के पास खड़ा था। इसी बीच जाहिद वहां पहुंचा और चाकू से उसके ऊपर वार कर दिया। जब तक आसिफ संभलता तब तक उसने गर्दन व सिर पर कई वार कर दिए। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल की चीख-पुकार व शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचने लगे। भीड़भाड़ का फायदा उठाकर हमलावर वहां से फरार हो गया। घायल और हमलावर दोनों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं। आसिफ के खिलाफ दशाश्वमेध थाना में 15 मुकदमे और उस पर हमला करने वाला जाहिद भी चोरी के मामले में दो बार जेल जा चुका है



Subscribe to my channel