Uttar Pradesh News झांसी स्थान K 3 होटल रेस्टोरेंट रेलवे स्टेशन रोड सिविल लाइन झांसी में एक आवश्यक मीटिंग

रिपोर्टर सूरज चौधरी झांसी उत्तर प्रदेश
झांसी:- फार्मासिस्टों की समस्याओं से केंद्र व राज्य सरकार को अवगत कराया जाएगा,,,विनीत सिंह
झांसी 8 अक्टूबर 2023 को अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन एबीपीए जनपद झांसी स्थान K 3 होटल रेस्टोरेंट रेलवे स्टेशन रोड सिविल लाइन झांसी में एक आवश्यक मीटिंग हुई जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव विनीत कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार उत्तर प्रदेश प्रभारी लोकेश कुमार सारोला वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनीश निगम व अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कुमारी आंचल रायकवार ने की जिसमें नव नियुक्त जिला अध्यक्ष कुमारी आंचल रैकवार का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया एवं समस्त फार्मासिस्टों व अपना दल एस राष्ट्रीय सचिव व्यापार मंच पटेल धर्मपाल सिंह निरंजन बीआर बटटा गुरु का निषाद का भी स्वागत किया गया कार्यक्रम के में राष्ट्रीय महासचिव विनीत कुमार सिंह ने अपने संबोधन में फार्मासिस्टों की समस्या एवं प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार जी ने अपने संबोधन में सब फार्मासिस्टों के हक अधिकार की जानकारियां दी व उनके स्वाभिमान सम्मान की रक्षा के लिए निरंतर कार्यक्रम आयोजित कर शासन प्रशासन केंद्र व राज्य सरकार को ज्ञापन के माध्यम से समस्याओं को भेजने का आश्वासन दिया कार्यक्रम आयोजक डॉ सुभाष रायकवार बुंदेलखंड अध्यक्ष आईटी सेल ने आए हुए सही महानुभावों का अवर व्यक्त किया कार्यक्रम में उपस्थित डीआरएस क सिंघानिया शिवकुमार अशोक सोनू साहू प्रमोद गणेश एसके अग्रवाल राकेश राम पाल चंद्रप्रकाश अनिल सोनी शिव कुमार संतोष नीरज सुनीता डॉ रामपाल कुशवाहा राजू सविता प्रदीप सुरेश प्रमोद कमलेश आदि उपस्थित रहे बैठक मीटिंग का संचालन संचालन डॉ रामपाल कुशवाहा डेली ने किया