Uttar Pradesh News विद्या मंदिर समथर मेंमिशन शक्ति दीदी के विषय में छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

रिपोर्टर आरिफ अली उत्तर प्रदेश
झांसी:- जिला के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज समथर में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे नारी सुरक्षा मिशन शक्ति दीदी जागरूकता कार्यक्रम के तहत महिला कांस्टेबल मोहिनी ने छात्र-छात्राओं को एक वीडियो के माध्यम से समझाते हुए नारी सुरक्षा के विषय में बताया उपनिरीक्षक अनुज कुमार एवं विवेक यादव ने सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया विवेक यादव ने 1090, 1098, 112, महिला हेल्पलाइन नंबर को ब्लैक बोर्ड के माध्यम से छात्र-छात्राओं को समझाया तथा सरकार की योजनाओं से अवगत कराया विद्यालय के प्रधानाचार्य भागवत नारायण तिवारी ने छात्र-छात्राओं को बताते हुए कहा उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य महिलाओं और लड़कियों को जागरूक करना है उन्हें स्वावलंबी बनाना है इसके अलावा महिलाओं के प्रति हिंसा करने वाले लोगों की पहचान करना तथा महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करना अंत मे प्रधानाचार्य के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया इस अवसर पर पुलिस कांस्टेबल श्रवण कुमार, आचार्य अरुण कुमार खरे अजय राठौर जयप्रकाश सोनकर रवि बहन मानसी साहनी हर्षिता आदि समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा !





Subscribe to my channel