बिहारराजनीति

Bihar News फेसबुक पर लाईव आये कृष्ण मुरारी प्रसाद,किये जनसंवाद, लगाए है माफिया गुंडे अपराधी पर लगाम, जनता ने दिया धन्यवाद,होने लगा तारीफों का बौछार.हर हाल मे शांति रहेगा बहाल.पुलिस हैँ कदम कदम पर साथ.

रिपोर्टर दीपक कुमार मुजफ्फरपुर बिहार

मुजफ्फरपुर:- पटना एस डी पी ओ श्री कृष्ण मुरारी प्रसाद आज फेसबुक पर लाईव होकर सीधा जनता से जुड़ गए, उन्होंने जनसंवाद किया एवं बिधि व्यवस्था से संबंधित एवं अन्य कोई परेशानी होने की जानकारी लिया, मगर अधिकांश जुड़े लोगो ने इनकी कार्य प्रणाली से काफ़ी प्रसन्न होकर तारीफ की बौछार कर दिए,श्री कृष्ण मुरारी ने जनता से बोला की चिंता की कोई बात नहीं पुलिस कदम कदम पर साथ है, कोई दिक्क़त होता हैँ तो पुलिस सहयोग के लिय तैयार हैँ,श्री कृष्ण मुरारी का सराहनीय कदम एवं उनके बेहतर कार्य से काफ़ी लोग संतुष्ट है, हाल मे उनको पटना बिधि व्यवस्था का कमान सरकार ने बेहतर कार्य के लिय सौपा है. इससे पूर्व श्री कृष्ण मुरारी मुजफ्फरपुर, नालंदा समेत कई इलाकों का सफल कुशल कमान संभाल चुके है.इनके कार्य काल मे बड़े बड़े अपराधी एवं माफिया समेत कई अंतर रास्ट्रीय कुख्यात गुंडे पर बड़े बड़े करवाई हुए है, कई बड़ी घटनाओ को रोकने मे श्री कृष्ण मुरारी पूर्व मे सफल रहे है.पटना मे भी जनता श्री मुरारी से काफ़ी आशा एवं उम्मीद रखी हुई हैँ. जनता को श्री मुरारी पर पूरा भरोसा हैँ.

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button