Uttar Pradesh News मल्लावा में साहित्य महोत्सव व पैगामे मोहब्बत मुशायरा का आयोजन द विश्वास फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गय

रिपोर्टर एहसानुल हक हरदोई उत्तर प्रदेश
हरदोई कस्बा मल्लावा के पटेल गेस्ट हाउस मे द विश्वास फाउंडेशन की तरफ से सुबह 10 बजे स्वर्गी आदर्श पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये व दीप प्रज्ज्वलित किया गया 11 बजे अतिथियों का सम्मान 12 बजे विद्यार्थी जीवन पर संबोधन, निबंध लेखन ड्राइन, कवि सम्मेलन शाम 8 बजे वरिष्ठ शिक्षक समारोह किया गया उसके बाद पैगामे मोहब्बत मुशायरा का आयोजन किया गया अंतर्राष्ट्रीय शायर जनाब सलमान जफर ने पढी शायरी हर हाल मे जीतेगा वही,शायर जनाब नदीम फारुख ने मगर ये दिल फिर आना चाहता है जनाब शारिक कैफ़ी ने बुढ़ापा आ गया मगर इश्क़ पहला चल रहा है जनाब बिलाल सहारनपुरी ने जइफ बाप से बात तक नही करता अमीर शहर को झुक कर सलाम करता है शायरी सुनाई गयी और शायर सत्याधार सत्या, आशू मिश्रा, हर्षित मिश्रा, भारतीय माथुर, शादाब गोहर दावर रजा जैसे कवि ने शायरी पेश की इस मौके पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष इरफानुल हक कादरी, 159 बिलग्राम मल्लावा समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी ब्रजेश कुमार वर्मा( टिल्लू भय्या) आदर्श विश्वास, माज़ हुसैन , उसीउर रहमान( शीनू ) जिला सचिव समाजवादी अंजुमन बकाए उर्दू के सदर डॉ रियाज बरहक़ आकाश आदि लोग मौजूद रहे |




Subscribe to my channel