राजस्थानव्यापार

Rajasthan News भारतीय किसान संघ के बैनर तले जिला बैठक महावीर पार्क बाड़मेर में रखी गई । व किसानों की स्मस्या को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

रिपोटर बाबुराम केनावत बाडमेर राजस्थान

बाड़मेर:- मुख्यालय बाड़मेर के महावीर पार्क में किसान संघ की मीटिंग रखी गई। जिसमें किसानों की स्मस्या को लेकर 11 सूत्री मांगों को लेकर जिला कलेक्टर महोदय को सौंपा ज्ञापन व सर्व सहमति से किसान हित में निर्णय लिया गया। किसान संघ जिला अध्यक्ष दुर्गाराम ने संवाददाता को जानकारी देकर बताया कि मीटिंग में प्रांत उपाध्यक्ष हरिराम मांजू , जिला अध्यक्ष दुर्गा राम मूंढ, बैंक बीमा प्रमुख गोविंद राम चौहान, जिला मंत्री लादूराम बिश्नोई , तहसील मंत्री गडरा चंद्रवीर सिंह , जैतमाल सिंह युवा प्रमुख हरसाणी , लिखमाराम भांभू तहसील अध्यक्ष बाड़मेर , जीवनराम जिला युवा प्रमुख , खोसलाराम सियाग जिला कार्यकारिणी सदस्य , वगताराम चौधरी तहसील अध्यक्ष बाड़मेर, किश्तूरा राम जांदू तहसील मंत्री बाड़मेर , मेघाराम सियाग युवा प्रमुख बाड़मेर , सवाई राम सुथार, खेताराम सियाग तहसील अध्यक्ष गुड़ामालानी, प्रकाश जी सुथार गुड़ा , गिरधारी राम चौधरी तहसील मंत्री शिव सहित सैकड़ो की संख्या में किसानों ने भाग लिया । जिसमें मुख्य मांगे निम्न प्रकार रखी ।बैंक कर्ज माफी , बिजली , फसल बीमा , गिरदावरी आदि को लेकर 11 सूत्री मांग पत्र जिला कलेक्टर को सौंपा गया। भारतीय किसान संघ के सदस्य के लिए हर ग्राम तक ग्राम पंचायत प्रभारी तहसील अनुसार बनवाकर पहुंचने का लक्ष्य रखा गया ।

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button