Chhattisgarh News शिक्षा विभाग का लखनपुर में चिंतन शिविर का हुआ आयोजन शिक्षा के स्तर को सुधारने हेतु बनाई गई रणनीति

रिपोर्टर आमोद तिवारी अंबिकापुर छत्तीसगढ़
लखनपुर सरगुजा आकांक्षी विकासखंड घोषित होने के पश्चात सरगुजा कलेक्टर के निर्देशानुसार विकासखंड के विभिन्न विभागों के द्वारा चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शिक्षा विभाग के द्वारा लखनपुर में डिप्टी कलेक्टर कौशिक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी सूरज प्रताप सिंह जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि रवि शंकर पांडे के उपस्थिति में कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखनपुर में चिंतन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विकासखंड स्तर के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्य एवं संकुल समन्वयक तथा प्रभारी के उपस्थिति में इस शिविर के विषय वस्तु के बारे में जानकारी दी गई
जिसमें सभी ने एक स्वर में कहा कि शाला त्यागी तथा अप्रवेसी बच्चों की संख्या विकासखंड में निरंक होना चाहिए साथ ही बोर्ड के एग्जाम में बच्चों के परिणाम प्रतिशत और बेहतर कैसे किया जा सकता है इस विषय पर विशेष चर्चा किया गया वहीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम को बेहतर बनाए जाने हेतु प्राथमिक एवं माध्यमिक के बच्चों को अध्ययन अध्यापन के प्रति आकर्षित होने के साथ ही वह अपने शिक्षा स्तर पर बढ़ोतरी हेतु किस प्रकार से बेहतर कार्य कर सकते हैं इसको लेकर के चर्चा किया गया तथा सभी उपस्थित अतिथियों ने बच्चों के शिक्षा स्तर पर निरंतर सुधार किए जाने हेतु वचन दिए वही इस दौरान डिप्टी कलेक्टर कौशिक के द्वारा सभी प्राचार्य को निर्देशित किया कि आज बनाए गए सभी कार्य योजना को जल्द बनाए एवं परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए जो आवश्यक कदम उठाया जाना है उसे पर तत्काल अमल करें साथ ही एक्स्ट्रा क्लास साप्ताहिक टेस्ट पालक संपर्क शाला विकास समिति के बैठक समय-समय पर आयोजित करने के भी निर्देश दिए इस चिंतन शिविर के दौरान डिप्टी कलेक्टर कौशिक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी सूरज प्रताप, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोज तिवारी, सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी एवं विकासखंड क्षेत्र की प्राचार्य संकुल समन्वयक एवं अशासकीय स्कूल के प्रतिनिधि गण मौजूद रहे