पंजाबराजनीति

शिव संवाद’ के तहत सदस्यता अभियान को तेज कर उद्धव साहब ठाकरे के हाथ पूरे देश में मजबूत किए जाएंगे -रामपाल शर्मा

आपसी भाईचारे को खराब करने वाले शरारती तत्वों पर नकेल कसे पंजाब सरकार- उद्धव सरकार रिपोर्टर-सुखविंदर सिंह मेहरा मंसूरपुर, होशियारपुर

मुकेरिया 15 अक्तूबर( सुखविंदर सिंह मेहरा) आज शिवसेना बालासाहेब ठाकरे की एक विशेष बैठक जिला होशियारपुर के मुकेरिया रेस्ट हाउस में पंजाब अध्यक्ष श्री योगराज शर्मा जी के दिशा निर्देशों अनुसार पंडित किशन चंद दोआबा अध्यक्ष एवं ब्लॉक सचिव सुशील कुमार शीला की देखरेख में हुई जिसमें विशेष रूप में रामपाल शर्मा संगठन मंत्री पंजाब प्रदेश पहुंचे रामपाल शर्मा ने पार्टी का विस्तार करते हुए भवानी सेना हाजीपुर की अध्यक्ष सीता रानी और शालू शर्मा को भवानी सेना का मुकेरिया सचिव नियुक्त किया गया ,

इसके साथ साथ भूपेंद्र सिंह को गांव पंनखू का अध्यक्ष ,प्रवीण पांडे को सांगला का अध्यक्ष, राजेश कुमार को धर्मपुर अध्यक्ष बनाया गया, रामपाल शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय बाला साहब ठाकरे पार्टी की नीतियों को देखते हुए और राष्ट्रीय अध्यक्ष उद्धव साहब ठाकरे के हाथों को मजबूत करने के लिए जिला होशियारपुर कि हर तहसील में सदस्यता अभियान तेज किया जा रहा है

उन्होंने कहा कि शिवसेना बालासाहेब ठाकरे पंजाब के माहौल को कभी भी खराब नहीं होने देगी जो शरारती तत्व आपसी भाईचारे को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं केंद्र सरकार और पंजाब सरकार इस पर जल्दी ही संज्ञान ले पंजाब की जनता ने आम आदमी पार्टी को पूरन से भी बढ़कर बहुमत दिया लेकिन आम आदमी पार्टी लोगों के जमीनी मुश्किलों को दूर नहीं कर रही घर-घर में नशा रेता बजरी और इसके साथ साथ गैंगस्टर ओं का पंजाब में बोलबाला अस्सला बारूद का दिन प्रतिदिन पकड़े जाना चिंता का विषय है रामपाल शर्मा ने कहा कि पंजाब अध्यक्ष श्री योगराज शर्मा जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष उद्धव साहब ठाकरे के जो भी दिशा निर्देश आने वाले चुनावों में होंगे कार्यकर्ताओं से जी जान से पार्टी के हाथ मजबूत करेंगे

मौके पर चेयरमैन शहरी बलविंदर सिंह ,नगर प्रमुख मुकेरिया सौरव, पवन कुमार हाजीपुर प्रमुख, राहुल ठाकुर, अशोक ठाकुर, प्रश्नोत्तर लाल, अभिजीत शर्मा, अशोक शर्मा, कमल दत्त शर्मा ,रमेश शर्मा, परमजीत शर्मा, विष्णु दत्त शर्मा ,संजीव कुमार अत्री, गौरव, आदि युवा कार्यकर्ताओं ने सदस्यता ग्रहण की और पार्टी की तन मन से सेवा करने का प्रण लिया

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button