
रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
महेंद्रगढ़ की विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से मिले ओमप्रकाश यादव मंत्री महेंद्रगढ़ की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर हुई लंबी मंत्रणा मैडिकल कॉलेज का काम जल्द पूरा कराने की मांग
हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम कीप्रकाश यादव ने शनिवार को प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से उनके अंबाला आवास पर मुलाकात की। इस मौके पर मंत्री ओम प्रकाश यादव ने जिला महेंद्रगढ़ के लिए विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लंबी मंत्रणा की। श्री यादव ने स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज पटीकरा में स्टाफ के लिए क्वार्टर व हॉस्टल जल्द बनवाने के लिए आग्रह किया। साथ ही आवश्यकता अनुसार जल्द ही यहां पर पूरा स्टाफ नियुक्त करने पर जोर दिया। इसके अलावा श्री यादव ने नारनौल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जर्जर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवनों के नए भवन बनाने के लिए बात कही। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए हरियाणा सरकार लगातार ढांचागत सुविधाएं बढ़ा रही है। पुराने कंडम हो चुके भवनों की फिजिबिलिटी रिपोर्ट देखकर जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई शुरू की जाएगी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कोरियावास में बन रहे मेडिकल कॉलेज को भी जल्द कार्य पूरा कर शुरू करने के विषय में लेकर मंत्री अनिल विज से बात की । उन्होंने सिविल अस्पताल नारनौल में 200 बेड के अस्पताल व ट्रामा सेंटर का कार्य जल्द पूरा करने के विषय में भी बात की। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इन सभी विषयों को लेकर वह गंभीर हैं तथा जल्द से जल्द सभी विषयों पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।