Rajasthan News डॉक्टर सुषमा यादव का तीसरे चरण की जनसंपर्क यात्रा का आज निकाली जाएगी

रिपोर्टर संदीप कुमावत चौमू जयपुर राजस्थान
भाजपा नेत्री डॉक्टर सुषमा यादव की तीसरे चरण की जनसंपर्क यात्रा आज रींगस रोड़ स्थित अंजनी माता मंदिर से सुबह 8:15 बजे हनुमान जी का आशीर्वाद लेकर प्रारंभ की जाएगी। भाजपा नेत्री डॉक्टर सुषमा यादव ने बताया कि तीसरे चरण की जनसंपर्क यात्रा आज अंजनी माता मंदिर से सुबह 8:15 से प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने बताया कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य पीएम नरेन्द्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को बताते हुए भाजपा द्वारा चलाए जा रहे 17 अगस्त से 30 अगस्त तक सदस्यता अभियान के तहत अधिक से अधिक सदस्य जोडऩे और भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने का कार्य किया जाएगा। इन गावों से निकलेगी जनसंपर्क यात्रा जनसंपर्क यात्रा ग्राम हाडौता से गुजरते हुए गोविन्दगढ, ईटावा, उदयपुरिया, भोपावास, सामोद, महारकला, कानपुरा, जाटावाली, बांसा खाल्डा, विजयसिंहपुरा, कुशलपुरा, फतेहपुरा, चीथवाडी, मोरीजा, अणतपुरा, जैतपुरा में जनसंपर्क कर समस्त ग्रामवासियों का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए जनसंपर्क यात्रा निकाली जाएगी।

Subscribe to my channel