Rajasthan News करीब तीन माह पहले भी ग्राम विकास अधिकारियों ने आंदोलन किया

रिपोर्टर विकास कुमार मीना सीकर राजस्थान
अपने मांगों को लेकर तब राज्य सरकार ने एक समझौता किया था, लेकिन अभी तक वहां समझौता लागू नहीं हुआ, अब फिर से ग्राम अधिकारी हदल पर है एक तरफ राज्य सरकार बोल रही है सभी वर्ग को संतुष्ट किया है और दूसरी तरफ राजस्थान सरकार के कर्मचारी चिकित्सक नरसिंह कर्मी ग्राम विकास अधिकारी हडताल प्रति है विकास कुमार मीना सीकर राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी ने इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए ग्राम विकास अधिकारी संघ जिंदाबाद हमारी मांगी पूरी करो आदि नारे लगाए ग्राम पंचायतों के सभी काम थप हो गए ऐसे आम जनता को बहुत परेशानी होगी ग्राम विकास अधिकारियों ने कहा एक दिनाकर्षण आंदोलन है अगर सरकार मांगे नहीं तो 14 सितंबर को जिला स्तर पर आंदोलन करेंगे अगर सरकार फिर भी नहीं मानी तो जयपुर में हंगामा करेंगे ग्राम विकास अधिकारियों की पदोन्नति नहीं हो रही है

Subscribe to my channel