ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य
Rajasthan News मेघवाल समाज की बैठक का आयोजन हुआ : मफतलाल बुनकर ।

रिपोर्टर टीलाराम सिंधल बिबलसर जालौर राजस्थान
कांग्रेस जिला कमेटी की बैठक में पधारे राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया एवं कांग्रेस जिला प्रभारी अंजना मेघवाल सह प्रभारी राघवेंद्र मिधां जी को सिरोही जिले के मेघवाल समाज पधिनिथि मंडल ने पणिहारी गार्डन सिरोही में मिलकर रेवदर विधानसभा से स्थानीय मेघवाल समाज के कांग्रेस कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाने के लिए निवेदन किया मेघवाल समाज के पंच पटेलों ने कहा कि देश आजाद होने के बाद आज तक स्थानीय मेघवाल समाज को कांग्रेस पार्टी ने टिकट नहीं दिया है जिसका खामियाजा पिछले 20 वर्ष से पार्टी देख रहीं हैं अगर इस बार रेवदर विधानसभा से स्थानीय मेघवाल को टिकट दिया जाता है तो सिरोही की तीनों सीटें कांग्रेस विजय होगी क्योंकि तीनों सीटों पर मेघवाल समाज का अच्छा वोट है।

Subscribe to my channel