Uttar Pradesh News पहले सफाई फिर दवाई

रिपोर्टर करण राय उतार प्रदेश
ठेकमा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा बकेश में सफाई को लेकर प्रिंस राय सहित कई लोगों ने उठाई आवाज और बताया कि कई दिनों से नहीं दिखाई दे रहा थी सफाई कर्मी। प्रिंस राय ने बताया कि यहां पर जो भी कचरा जमा हुआ है इसकी वजह से गंदगी बीमारी फैलती है साथ में जो लोग हमारे गांव से गुजरते हैं वह कहते हैं कैसा गांव है यह साफ सफाई नहीं होती है मीडिया कर्मी से बताते हुए प्रिंस राय और आंनद राय ने कहा कि हमने इसकी शिकायत प्रधान से भी कहा लेकिन अभी तक इसका कोई निवारण नहीं हुआ। ग्राम व की सफाई कर्मी शकीला बानो ने बताया कि यहां की सफाई हम हर रोज कहते हैं अगर कोई हमें ना देखे तो हम क्या करें उनसे जब पूछा गया कि यहां का कचरे का ढेर तो आपको हर रोज दिखता है फिर आपने किसी अधिकारी या कर्मचारी को नहीं बताया इस बारे में उन्होंने कहा अभी तो नहीं बताएं लेकिन अब जरूर बताएंगे और कहेंगे कि इसे साफ कराया जाए, ब्लॉक पर फाइलेरिया की दवा आशाओं को बोला जा रहा है बांटने के लिए कि कोई बीमारी ना फैले, लेकिन अगर कचरा ही हर जगह फैला रहेगा तो फलेरिया की दवा भी काम नहीं करेगी और हर घर बीमारियां तो होंगी तो पहले स्वच्छता पर ध्यान दिया जाए। यहां पर उपस्थित रहे, मनोज राय, संजय राय, अरविंद राय, अजय राय,करन राय, आदि लोग ।




Subscribe to my channel