
रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
नारनौल 24 अगस्त जैन समाज द्वारा जैन के 23 वे तीर्थंकर श्री 1008 पारसनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव आज बुधवार को शहर के दिल्ली दरवाजा स्थित पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर नारनौल में मनाया गया सुबह 6:30 बजे अभिषेक व 7:00 बजे शांति धारा कर 7:15 बजे निर्वाण महोत्सव का निर्माण लाडू चढ़ाया गया जिसमें शांति धारा करने का सौभाग्य कोटा से आए हुए विकास जी जैन को प्राप्त हुआ साथ ही सभी श्रावको को द्वारा हाथ में लड्डू लेकर पारसनाथ मधुबन वाले बाबा के जयकारे और निर्वाणकांड बोलकर भगवान पारसनाथ के निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया इसके पश्चात श्रद्धालुओं ने देव शास्त्र गुरु नवदेवता पूजा चौबीसी भगवान की पूजा पारसनाथ पूजा शांति नाथ पूजा के साथ भगवान पारसनाथ की विशेष पूजा अर्चना भक्ति भाव से की इस मौके पर इस मौके पर कपिल जैन, मनीष जैन, राजेंद्र जैन, धर्मेंद्र जैन, विकास जैन , राकेश जैन चौधरी, सचिन जैन,नितिन जैन महिलाएं और जैन समाज के अनेक लोग उपस्थित थे यह जानकारी पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर के पूर्व मीडिया प्रभारी गोपाल जैन ने दी !

Subscribe to my channel