देशपंजाबब्रेकिंग न्यूज़

Punjab News पंजाब में बठिंडा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से 2 साल की बच्ची बरामद. बठिंडाः

रिपोर्टर बलदेव कक्कड़ मनसा पंजाब

पंजाब में बठिंडा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से 2 साल की बच्ची बरामद हुई है। ट्रेन के टायलेट में बच्ची की रोती हुई बच्ची की आवाज सुनने के बाद लोगों ने उसे बाहर निकाला। लोगों ने बच्ची को रेलवे पुलिस को सौंपा। बताया जा रहा है कि कोई अज्ञात बच्ची को स्टेशन पर रुकी ट्रेन के टॉयलेट में बंद करके फरार हो गया। जैसे ही बठिंडा रेलवे स्टेशन पर सिरसा की तरफ से ट्रेन आकर रुकी थी। ट्रेन अभी रेलवे स्टेशन पर ही खड़ी थी कि तभी एक बंद टॉयलेट से बच्ची की रोने की आवाज आई। एक महिला ने जब टॉयलेट का दरवाजा खोला तो उसमें बच्ची अकेले खड़े रो रही थी। महिला ने बच्ची को टॉयलेट से निकाला और प्लेटफार्म पर उतारा। इसके बाद रेलवे पुलिस को इसकी सूचना दी। रेलवे पुलिस ने जब बच्ची से उसके बारे में पूछना चाहा तो वह कुछ भी बताने में असमर्थ थी। बच्ची अपने परिवार व घर के बारे में भी कुछ नहीं बता सकी। जिसके बाद पुलिस ने बच्ची को अपनी सुरक्षा में रख लिया है। पुलिस ने बठिंडा रेलवे स्टेशन के कैमरे खंगालने शुरू किए हैं। पुलिस अभी तक स्पष्ट नहीं है कि बच्ची इसी प्लेटफार्म से चढ़ी थी या किसी अन्य रेलवे स्टेशन से ट्रेन में बैठी थी। पुलिस का कहना है कि बच्ची की पहचान की जा रही है

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button