Haryana News गारमेंट व्यापारी से बीस लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला, सीसीटीवी फुटेज में दिखा आरोपी।

रिपोर्टर रमन अग्रवाल हिसार हरियाणा
दहशत फ़ैलाने वाला बदमाश निकला डरपोक, गली में साईकल सवार नकाबपोश को कुत्तों ने डराया व दौड़ाया।
हिसार, राजगुरु मार्केट में गारमेंट व्यापारी राजेश सरदाना से चिट्ठी के जरिए बीस लाख रुपए की रंगदारी मांगने और नहीं देने पर दोनों बच्चों को मारने की धमकी देकर दहशत फ़ैलाने वाला साइकिल सवार नकाबपोश युवक डरपोक निकला। वह सीसीटीवी कैमरे फुटेज के अनुसार 12 क्वार्टर की गलियों से गुजरता हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। एक गली में लगे कमरे में उसके पीछे कुत्ते भौंकते हुए दौर रहे हैं। वह उनसे डर कर साइकिल से नीचे उतर कर बचाव करता दिख रहा है। इसके बाद तेजी से साइकिल चला कर गली से जाता है लेकिन कुत्ते उसके पीछे भौंकते हुए दौड़ते रहते हैं।बता दें कि रात करीब ढाई बजे चिट्ठी फैंकी गई थी।अगली सुबह दस बजे दुकान खोलने पर चिट्ठी मिली थी।जिसे पढ़कर व्यापारी सहम गया था। पुलिस के पास फुटेज है लेकिन आरोपी पकड़ से दूर है। इधर एक दिन का अल्टिमेटम। राजगुरु मार्केट आगेनाइजेशन के प्रधान अक्षय मलिक ने बताया कि पुलिस प्रशासन को एक दिन का समय देते हैं कि सोमवार शाम पांच बजे तक आरोपी को नहीं पकड़ा तो व्यापारी मीटिंग करेंगी। इसमें मंगलवार को धरना शुरू करेंगे। फिर बाजार व हिसार बंद की काल भी कर सकते हैं। सिटी थाना प्रभारी कुलदीप ने बताया कि फुटेज के जरिए चिट्ठी फैंकने वाले तक पहुंचने का प्रयास चल रहा है

Subscribe to my channel