छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा
Chhattisgarh News बंसूला निवासी तनुजा साव ने NEET क्वालीफाई किया है और उनका चयन MBBS ( बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी ) के लिए हुआ है

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
बसना : डोलामणी साव पिता लकेश्वर साव (संचालक – वंदना हार्डवेयर एवं साव किराना स्टोर बंसूला) की सुपुत्री तनुजा साव ने वर्ष 2023 में NEET क्वालीफाई किया और इनका चयन MBBS ( बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी )के लिए हो गया है, इन्हें आगे की पढ़ाई के लिए शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय महासमुंद आवंटित हुआ है। तनूजा को उसके शुभचिंतकों ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है