
रिपोर्टर बलदेव कक्कड़ मनसा पंजाब
संत बाबा तरलोचन सिंह नानकसर सिंगद की पावन प्रेरणा से किसानी मोर्चा के समस्त शहीदों की स्मृति एवं अमर शहीद संत बाबा राम सिंह जी नानकसर सिंगद की स्मृति में उत्थान खालसा पंथ की कला और श्री अखंड पाठ साहिब जी की श्रंखला थाठ नानकसर, गुर्ने कलां बुढलाडा में 14 जनवरी से शुरू हुई सभी की भलाई के लिए रविवार 12 फरवरी को मनाई जाएगी। गुरुमती समारोह आयोजित किया जाएगा। संत महापुरुष, कीर्ति जत्थे और रागी जत्थे कथा कीर्तन और गुरु जस सरवन करके भक्तों का मनोरंजन करेंगे। इस विशेष गुरुमती कार्यक्रम का नेतृत्व संत बाबा जगजीत सिंह जी ठठ नानकसर गुरने कला वाले करेंगे। इस आयोजन में क्षेत्र के सभी निवासी और दूर-दूर से लोग शामिल होंगे संगत पहुंचकर सभी शहीदों की स्मृति में मत्था टेकेगी.