ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानशिक्षा

Rajasthan News शिक्षक की प्रेरणा से जुड़े भामाशाहों ने विद्यालय में भेंट की आवश्यक सामग्री

रिपोटर बाबुराम केनावत बाडमेर राजस्थान

धोरीमना उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाबूबेरा में कार्यरत स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद बिश्नोई जो विद्यालय में हर समय शैक्षिक व गैर-शैक्षिक कार्यों से नवाचार कर विद्यालय विकास हेतु संघर्षरत रहते हैं स्वयं भामाशाह के साथ-साथ अभिभावकों को भामाशाह बनाकर लगभग चार लाख बीस हजार की राशि इकट्ठा कर विद्यालय परिसर का कई विशेषताओं से सुसज्जित मुख्य द्वार बनाया है जो पूरे गांव ही नहीं दूसरे विद्यालयों के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुका है संस्था प्रधान अचलाराम सेवदा ने जानकारी दी की शिक्षक विश्नोई ने मुख्य द्वार के साथ-साथ भामाशाह शेराराम गोदारा से आटा चक्की,गोरखाराम गोदारा से कक्षा-कक्ष के डिजिटलीकरण हेतु स्मार्ट टीवी,ईश्वर गोदारा से पांच चरण पादुका स्टैंड व देवाराम ढाका से मंच के रेंप पर टाइलें व पार्क हेतु ईंटें लगवाकर विद्यालय विकास हेतु सहयोग लिया है जो उनकी विद्यालय के प्रति समर्पित भाव को प्रकट करता है। स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद बिश्नोई ने बताया कि विद्यालय विकास हेतु विद्यालय परिवार के समर्पण भाव के कारण स्थानीय गांव ही नहीं दूसरे गांव के लोग विद्यालय से जुड़कर सहयोग कर रहें हैं जिसके कारण विद्यालय का विकास दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है जो अध्ययनरत बच्चों के लिए फायदेमंद है हमारा एक ही लक्ष्य है बच्चों के लिए हर आवश्यकता की पूर्ति की जाए ताकि बच्चे पूरे मन से अध्ययन कर देश के विकास में नींव का पत्थर बन सके। यह जानकारी धनराज शर्मा ने दी।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button