झारखंडब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Jharkhand News डाड़ी में झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय का नवनिर्मित भवन का उद्घाटन -मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने किया।

रिपोर्टर  चंद्रिका भोगता हज़ारीबाग़ झारखंड

आज डाड़ी प्रखंड के डाड़ी में झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में स्कूली शिक्षा एवं साक्षारता विभाग झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड नवनिर्मित भवन का उद्घाटन मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने नारियल फोड व शिलापट्ट अनावरण एवं फीता काटकर शुभारंभ किया गया।मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि आज का दिन डाड़ी प्रखंड वासियों के लिए गौरव का दिन है।क्योंकि यह झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में डाड़ी प्रखंड के सभी 14 पंचायतों के गरीब परिवार के बच्चियों को पढाई के साथ साथ ठहरने के लिए हॉस्टल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।यहा भवन निर्माण कार्य 5 करोड़ की लगत से बहुत ही खुबसूरत तरीकों से बनाया गया है।मैं अपने स्तर से डाड़ी प्रखंड में सभी तरह के कार्यों को अच्छा से अच्छा करने में अपना योगदान दे रहा हूँ। और इसी तरह कार्य करता रहुंगा डाड़ी प्रखंड में चाहे डाड़ी प्रखंड अलग करने में या डाड़ी प्रखंड के सभी बडा बडा सडक बनवाने में या विधायक मद से भी अन्य प्रकार के योजनाओं को डाड़ी प्रखंड में उतारने का कार्य कर रहा हूँ। डाडी़ प्रखड के इस एतिहासिक कार्यक्रम में मुख्य रूप से डाड़ी प्रमुख दीपा देवी, डाड़ी भाग दो के जिप सदस्य पिंकू देवी, बीस सुत्री अध्यक्ष सह डाड़ी मुखिया लखनलाल महतो,बीईओ नागेंद्र सिंह, थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहु,डीईओ उपेंद्र नारायण सिंह, विद्यालय वाडेन सीमा मेडम,जई लखेंद्र महतो,एपीएम सलेंद्र सिन्हा, अकाउंटेड राज कुमार ,विधायक प्रतिनिधि सेवालाल महतो,भाजपा मंडल अध्यक्ष वकील कुमार महतो,मंडल महामंत्री गुलचंद महतो,सर्वेश कुमार सिंह, भाजपा नेता राकेश सिंह, LDM पब्लिक स्कूल डाडी़ निवेदक कमलनाथ महतो, प्रमोद कुमार महतो,राजदीप प्रसाद, सतीश सिंह, मंगलदेव महतो,नमीता देवी,पंसस किरण देवी, रीमा कुमारी, बंसती देवी, बीस सुत्री सदस्य श्रीनाथ कुमार महतो,मेहीलाल महतो,प्रितलाल महतो,सुदीप चौधरी,खेमनाथ महतो,खेमलाल यादव, देवकुमार महतो,सुरेश महतो,भोला महतो,नंदकुमार महतो,हसनैन अंसारी, धनीराम महतो,नागेश्वर पटेल, दीलिप भोक्ता,सभी सहायक, शिक्षकों, सभी विद्यार्थियों एवं काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button