छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसहायतास्वास्थ्य

Chhattisgarh News सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने चलाया गया विशेष मोटर वाहन चेकिंग अभियान।

शराबी वाहन चालक पर कार्यवाही कर वसूला गया 14,000रू अर्थदण्ड।

रिपोर्टर गौरीशंकर दल्लीराजहरा बालोद छत्तीसगढ़

बालोद 21 लापरवाह वाहन चालकों के विरूद्व कार्यवाही कर 24,500 रू.वसूला गया जुर्माना।  बालोद पुलिस की आम नागरिको से अपील यातायात नियमों का करे सम्मान, हेलमेट सीट बेल्ट का लगाकर ही चलाएं वाहन।पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस बालोद द्वारा दिनांक 16.08.2023 को लापरवाह वाहन चालकों के विरूद्व विशेष मोटरयान चेकिंग किया गया इस विशेष मोटर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान आम जनों एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन करने की समझाईश दिया गया एवं नियमों के उल्लंघन करते पाएं जाने पर 20 लापरवाह चालकों के विरूद्व कार्यवाही कर 10,500 रू. जुर्माना वसूल किया गया। एक शराब सेवन कर बिना फिटनेश के वाहन चलाते पाएं जाने वाले चालक के विरूद्व कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी चालक भेषकरण पिता गुमान सिंह उम्र 35 साल साकिन सांकरी लाटाबोड़ थाना व जिला बालोद को 12,000 रू अर्थदण्ड एवं आरोपी वाहन मालिक नान्टू राय पिता स्वपन राय उम्र 30 वर्ष साकिन 11 पी.वी.-115 सत्यानन्दपुर, सत्यानन्द नगर, कांकेर जिला कांकेर को 2,000 रू. अर्थदण्ड से कुल 14,000 रू. अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। बालोद पुलिस की शराबी वाहन चालको पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।

बालोद पुलिस आम नागरिकों से अपील करता है कि यातायात नियमों का पालन करे, शराब सेवन कर वाहन न चलाए, मालवाहक वाहन में सवारी न बैठाएं, अपने नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने न देवे, संयमित गति से वाहन चलाएं एवं वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट अवश्य लगावें। यातायात पुलिस आपकी सहायता के लिए वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस का सहयोग करें।

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button