
रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
मानपुर थाना चिल्हाटी क्षेन्त्रार्गत ग्राम चिल्हाटी निवासी अपने घर आंगन परछी में अवैध रूप से रखे देशी प्लेन शराब 48 पौवा रखे हुये पकड़ा गया आरोपी आरोपी भुपेश कुमार सिन्हा पिता स्व. मोहित राम सिन्हा ग्राम चिल्हाटी थाना चिल्हाटी जिला मोहला मानपुर अं0चौकी के खिलाफ अप0 क्रं. 58/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कार्यवाही कर विवेचना में लिया गया । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया, जिला मोहला मानपुर अं0 चौकी श्रीमती रत्ना सिंह (भापुसे0), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मोहला मानपुर अं0चौकी श्री पुपलेश कुमार, श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय अं0चौकी श्री अर्जुन कुमार कुर्रे़ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी के द्वारा आज दिनांक 16.08.2023 को जरिये मुखबीर से सुचना मिला कि आरोपी भुपेंश कुमार सिन्हा पिता स्व. मोहित राम सिन्हा उम्र 28 वर्ष साकिन चिल्हाटी थाना चिल्हाटी जिला मोहला मानपुर अं0चौकी अपने पास अवैध रूप से 48 पौवा देशी प्लेन शराब अपने घर आंगन परछी में ब्रिकी कर रहा है
कि सूचना पर पहुंचकर रेड कार्यवाही किया। आरोपी के पास से एक सफेद रंग की प्लास्टिक की पानी पाउच की बोरी में 20 पौवा देशी दारू प्लेन शराब एवं एक सफेद रंग की प्लास्टिक थैला में 28 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक में 180 एमएल शराब कुल जुमला 8.640 बल्क लीटर कुल 48 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती करीबन 3840/रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपी के विरूद्व अपराध क्रमांक 58/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में सउनि तीजराम साहू, आर0 1760 रवि कुमार , आर0 1084 मन्नूराम नेताम, आर0 1336 पुनेश्वर पाटिल, 1066 प्रकाश राजपुत का सराहनीय योगदान रहा।