Uttarakhand News कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने व मिशन मर्यादा के तहत कुल 58 लोगों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही।

रिपोर्टर नारायण सिंह पिथौरागढ़ उत्तराखण्ड
पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, श्री नरेन्द्र पंत एवं क्षेत्राधिकारी धारचूला, श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री व तस्करी करने/ होटल- ढाबों में शराब पिलाने वालों के विरूद्ध की जा रही कड़ी वैधानिक कार्यवाही के क्रम में 13.08.2023 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ श्री चंचल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान लाशघर रोड पर अपर उ0नि0 त्रिभुवन जोशी मय पुलिस टीम द्वारा दीपक सिंह बिष्ट पुत्र जय सिंह बिष्ट निवासी कुमौड़ को 72 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने/ मिशन मर्यादा के तहत कुल- 58 लोगों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गयी।
Subscribe to my channel