ब्रेकिंग न्यूज़

बोकारो सेक्टर-4: राधा-कृष्ण मंदिर के पास गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग”

👉“सिटी सेंटर, बोकारो में गैस सिलेंडर ब्लास्ट — फुटपाथ दुकानों में लगी आग”

👉“मंदिर के पास धड़ाका: बोकारो के सेक्टर-4 में गैस सिलेंडर विस्फोट, दुकानदारों को झटका”

👉“शांति स्थल पर चीख़: राधा-कृष्ण मंदिर के समीप गैस सिलेंडर फटने से बाजार में अफरा-तफरी

बोकारो, झारखंड — मंगलवार शाम करीब 8:30 बजे, सिटी-सेटर सेक्टर-4 में स्थित राधा-कृष्ण मंदिर के पास फुटपाथ दुकानों में अचानक आग लग गई। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग की चपेट में पहले दो फूड स्टॉल आए, और फिर लपटें तेजी से अन्य करीब 6 दुकानों तक फैल गईं।

आग इतनी भयंकर थी कि लपटें लगभग 20 फीट ऊँची उठीं। स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल की तीन-पांच गाड़ियाँ मौके पर आईं और करीब डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया।

दुर्घटना में कुल 8 दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गई हैं। इनमें दो फूड स्टॉल के अलावा गैस चूल्हा रिपेयर की दुकान, मोबाइल रिपेयरिंग शॉप और अन्य फुटपाथ दुकानों का समावेश है।

दुकानदारों ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि अपना सारा सामान—उपकरण, सामग्री और स्टॉल—कुछ ही पलों में क्षतिग्रस्त हो गया। शुरुआती अनुमान के मुताबिक, इस हादसे में लाखों रुपये की चपेट में आने की आशंका है।

प्रारंभिक जानकारी में यह संदेह जताया गया है कि आग की शुरुआत गैस सिलेंडर फटने से हुई हो सकती है। हालांकि, दमकल और पुलिस टीम ने कहा है कि पूरी जांच अभी जारी है।

यह भी सामने आया है कि सेक्टर-4 के सिटी-सेटर इलाके में कुछ दुकानों के पास गैस रिफिलिंग का अवैध काम भी होता है। यही वजह है कि अगर आग नियंत्रण से बाहर हो जाती, तो स्थिति और गंभीर बन सकती थी — पास में गोदाम भी हैं, और रोज़ सैकड़ों लोग सब्जी मंडी के लिए वहाँ आते हैं।

मौके पर पहुंची स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी दुकानदारों की मदद और मुआवजे की मांग कर रहे हैं। प्रशासन ने कहा है कि वह प्रभावित दुकानदारों के आर्थिक नुकसान का आकलन करेगा और दोषों की पहचान के लिए विस्तृत जांच करेगा।

Dhanbad Jharkhand News @ Bureau Chief Mithilesh pandey

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button