अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यव्यापार

Uttar Pradesh News थाना कल्यानपुर पुलिस व SOG प्रथम टीम व सर्विलांस टीम द्वारा डीजल चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 06 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार ।

रिपोर्टर मनीष फतेहपुर उत्तर प्रदेश 

थाना कल्यानपुर पुलिस व SOG प्रथम टीम व सर्विलांस टीम द्वारा डीजल चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 06 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार । कब्जे से 01 स्कार्पियो, 400 लीटर अवैध स्प्रिट, 460 लीटर डीजल (चोरी का) , अवैध असलहा, कारतूस, 08 अदद सुतली बम, 2.200 कि0ग्रा0 गांजा, तेल निकालने की मशीन, ड्रम व अन्य उपकरण बरामद ।

अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में दिनांक 08/02/2023 को कल्यानपुर पुलिस व SOG टीम व सर्विलांस टीम के द्वारा, रात्रि में हाइवे किनारे खड़े होने वाले वाहनों का डीजल चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुये रेवाड़ी ब्रिज से एक वाहन स्कार्पियो आधा नम्बर खुर्चा हुया, नाजायज 2.200 कि0ग्रा0 गांजा, 08 अदद देशी बम, 01 अदद तमंचा 12 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर, छोटी व बड़ी पिपियों में कुल 460 लीटर डीजल व 400 लीटर अवैध स्प्रिट, डीजल निकालने की मशीन मय पाइप, ड्रम खोलने के उपकरण, वाहनों के डीजल टैंक की लाक जाली खोलने के उपकरण, बेंत (डण्डों), लीटर विभिन्न धारिता वाले आदि के साथ 06 नफर अभियुक्तगण को समय करीब 00.30 बजे गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 42/2023 धारा 41 CrPC/411/413/414/419/420/467/468 IPC व 8/20 NDPS Act व 3/25 आयुध अधि0 व 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया है। अभि0 अतुल पटेल को दिनांक 06/10/2020 को थाना चकेरी पुलिस द्वारा चोरी की 06 अदद मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेजा जा चुका है । अभियुक्त शुभम उर्फ आशीष पटेल का भी पूर्व का आपराधिक इतिहास है ।
नाम पता अभियुक्त:–
1. शुभम उर्फ आशीष पटेल पुत्र जगमोहन उम्र करीब 26 वर्ष निवासी खदरा थाना औंग जनपद फतेहपुर
2. अभिषेक पुत्र सुमेर सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी रूसी (परसदेपुर) थाना बकेवर जनपद फतेहपुर
3. अनुज पटेल उर्फ सोनू पुत्र रामबहादुर पटेल उम्र करीब 30 वर्ष निवासी मुरादीपुर थाना कल्यानपुर जनपद फतेहपुर
4. अतुल पटेल पुत्र रामविशाल पटेल उम्र करीब 29 वर्ष निवासी मुरादीपुर थाना कल्यानपुर जनपद फतेहपुर
5. सुजीत पटेल उर्फ गुड्डू पुत्र चन्द्रपाल पटेल उम्र करीब 32 वर्ष निवासी मुरादीपुर थाना कल्यानपुर जनपद फतेहपुर
6. अनूप कुमार उर्फ छोटू पुत्र रामप्रकाश कुशवाहा उम्र करीब 22 वर्ष निवासी बड़ागाँव थाना नरबल जनपद कानपुर नगर
बरामदगी का विवरण:-
1- एक स्कार्पियो कार नम्बर UP33AC1999
2-02 अदद लोहे के ड्रम जिसमें 400 लीटर अवैध स्प्रिट
3- कुल 10 पिपियों में 460 ली0 डीजल
4- 01 तेल निकालने की मशीन मय पाइप
5- कटा ड्रम लोहा व बाल्टा 02 अदद व 02 ड्रम लोहे के खाली, 04 अदद प्लास्टिक की पिपिया खाली,
6- बड़ा कूप एल्युमिनियम धारिता लगभग 05 लीटर, व डीजल मापने हेतु लीटर विभिन्न माप के
ड्रम खोलने का रिंच व पैना, कुप्पी प्लास्टिक 03 अदद, डण्डा बेंत 02 अदद
7- तेल निकालने के उपकरण,
8- 2.200 कि0ग्रा0 अवैध नाजायज गांजा
9- 08 अदद अवैध सुतली देशी बम
10- 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर

आपराधिक इतिहास:–
1- अतुल पटेल पुत्र रामविशाल पटेल उम्र करीब 29 वर्ष निवासी मुरादीपुर थाना कल्यानपुर जनपद फतेहपुर
1- मु0अ0सं0 809/2022 धारा 411/414 थाना चकेरी जनपद कानपुर नगर
2- शुभम उर्फ आशीष पटेल पुत्र जगमोहन उम्र करीब 26 वर्ष निवासी खदरा थाना औंग जनपद फतेहपुर
1- मु0असं0 62/2022 धारा 323/498A/504/506 थाना औंग जनपद फतेहपुर
2- मु0असं0 64/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना औंग जनपद फतेहपुर
3- मु0असं0 83/2019 धारा 307/504 थाना औंग जनपद फतेहपुर

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button