
रिपोर्टर बलदेव कक्कड़ मनसा पंजाब
शहीद ए आजम सीनियर भगत सिंह यूथ क्लब पास के गांव हाकमवाला द्वारा आयोजित 15 व 16 को कबड्डी टूर्नामेंट के पोस्टर का विमोचन प्रख्यात समाजसेवी मनमंदर सिंह बीरेवाला ने किया इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष सुखविंदर सिंह बब्बल, प्रेस सचिव दर्शन सिंह हाकमवाला, सचिव गुरतेज सिंह मान ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र मनसा एवं युवा सेवा विभाग की गाइडलाइन के अनुसार युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए यह खेल मेला आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कबड्डी 72 किग्रा, 65 किग्रा. 55 किग्रा और 35 किग्रा के मुकाबले होंगे।इस खेल मेले में पंजाब और हरियाणा की शीर्ष टीमें हिस्सा लेंगी। इस मौके पर संसार सिंह थिंद, डॉ. सुखपाल सिंह, हैप्पी सिंह, दीदारी सिंह आदि मौजूद रहे।