Uttar Pradesh News जागरुकता रैली निकाली गई

रिपोर्टर सुनील कुमार जायसवाल महराजगंज उत्तर प्रदेश
महराजगंज आज नौतनवा में राजीव गांधी पी जी कालेज नौतनवा के बैनर तले 8अगस्त की क्रांति को याद कर एनसीसी कैडेट ने छपवा तिराहे से एक जागरूकता रैली निकाली जो स्टेशन चौराहा घंटा घर अस्पताल चौराहा होते ह जायसवाल मोहल्ला हनुमान चौक के रास्ते से वापस अपने कालेज में गये इस जागरूकता रैली में राजीव गांधी पी जी कालेज नौतनवा विशम्भरनाथ कालेज रतनपुर और सरस्वती शिशु मंदिर नौतनवा के एनसीसी कैडेट कोर के छात्रो ने 8अगस्त 1942के आन्दोलन को याद में एक जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें कैडेट के छात्र छात्राओं के हाथों में दफ्ती पे लिखा श्लोगन करो या मरो छात्र भारत छोड़ो आन्दोलन के नारे लिखे हुए थे रैली में सबसे आगे एक छात्र को महात्मा गांधी के रूप में बैठा कर 8अगस्त 1942 के कांति को एक जागरूकता रैली द्वारा संदेश दिया गया है।