Uttar Pradesh News गरीबों को लूटकर करोड़ो कमाने वाले ठाकुर साहब और खां साहब हुए अंडर ग्राउंड
अपने ही रचे चक्रव्यूह में स्वयं फंस गए ठाकुर साहब ?

रिपोर्टर सत्यम द्विवेदी फतेहपुर उत्तर प्रदेश
फतेहपुर शहर में पिछले तीन वर्षों से सट्टे का संचालन करवा रहे ठाकुर साहब और गांजा माफिया का भाई अभी भी पुलिस पकड़ से दूर हैं। हालांकि कोतवाली पुलिस लगातार सटोरियों के यहां दबिश दे रही है। पुलिस की छापेमारी से घबराए सट्टे के बेताज बादशाह ठाकुर साहब अपने पार्टनर के साथ अंदर ग्राउंड हो गए हैं। पुलिस से बचने के लिए अन्य लोगों से पैरवी करवा रहे हैं। लेकिन पुलिस बड़ी सरगर्मी से इनकी तलाश कर रही है। पिछले तीन वर्षों में सट्टा माफियाओं ने गरीबों को करोड़पति बनाने का सपना दिखाकर करोड़ो रूपये अंदर किये। इन लोगों ने शहर के इमलिया बाग, चौक, पीरनपुर, तुरावली का पुरवा, बाकरगंज में सट्टे की दुकानें संचालित कर गरीबों को लूटने का काम किया। एक रुपये में आठ रुपया देने का वादा कर लोगों को कंगाल कर खुद मालामाल हो गए। बताते हैं कि इन लोगों ने नंबर लिखने वाले अपने चेलों के साथ भी बेईमानी की। जिसका नतीजा यह निकला कि इनके चेले ही गुरु बनने लगे। यह बात ठाकुर साहब को नागवार गुजरी।