बिहारब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News बेगूसराय में ट्रक चालक के ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने आज उद्भेदन कर दिया है। पुलिस ने इस कांड में शामिल 5 अपराधियों मे से दो अपराधी को गिरफ्तार किया है

रिपोर्टर गौतम कुमार झा बेगूसराय बिहार

वही अन्य तीन की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है। बताते चलें कि बेगूसराय में 22 जुलाई को हुए ट्रक चालक के ब्लाइंड मर्डर केश का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।इस कांड में शामिल टायर रिसोल फैक्ट्री के कर्मचारी समेत दो बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।दरअसल समस्तीपुर जिला का रहने वाला ट्रक मालिक सह चालक नरेश कुमार राय को बेगूसराय में टायर रिसोल फैक्ट्री के कर्मचारी ने अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर ना सिर्फ ट्रक लूट लिया बल्कि उसकी हत्या का शव को खेत में फेंक दिया था। दरअसल बरौनी थाना क्षेत्र के बथौली गांव में 22 जुलाई की सुबह अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था।बाद में उसकी पहचान समस्तीपुर जिला के रहने वाले ट्रक मालिक सह चालक नरेश कुमार राय के रूप में की गई थी। घटना के बाद एसपी योगेंद्र कुमार ने डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था जिसने पूरे मामले की जांच पड़ताल कर पूरे मामले का खुलासा किया है। सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि ट्रक मालिक नरेश कुमार राय खुद ट्रक चलाकर बेगूसराय में सामान अनलोड करता था और देवना के पास ट्रायर रिसोल फैक्ट्री में आराम करता था। इस बीच फैक्ट्री के कर्मचारी रतनपुर निवासी वरुण कुमार अपने एक साथी मोहम्मद हसमत के साथ मिलकर उसका ट्रक लूटने का प्लान बनाया और इसी के तहत उसने ट्रक लूट लिया और उसकी गला काट कर हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया था। दोनों बदमाश हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। हालांकि इस घटना में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हुई है और ना ही लूटा गया ट्रक ही पुलिस बरामद कर सकी है। फिलहाल पुलिस इसे एक बड़ी उपलब्धि मान रही है।
[9:55 pm, 05/08/2023] Icn Gautam Bihar: बेगूसराय में ट्रक चालक हत्याकांड का खुलासा,दो गिरफ्तार, इस कारण हुई हत्या

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button