राजनीतिहरियाणा

Haryana News एडवोकेट स्वर्गीय श्री चौधरी जयपाल सिंह ढिल्लों जन सेवा ट्रस्ट के द्वारा दूसरा विशाल निशुल्क नेत्र जांच शिविर कैंप गांँव निवाज नगर श्री दुर्गा मंदिर रामलीला ग्राउंड में लगाया गया

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण

नारनौल :- इस निशुल्क नेत्र जांच शिविर कैंप में जन सेवा ट्रस्ट के द्वारा निशुल्क चश्मे दवाइयां वितरण करने के साथ-साथ निशुल्क आंखों के मोतियाबिंद की जांच की गई आज इस कैंप के द्वारा खबर लिखे जाने तक 1136 लोगों ने नेत्र जांच शिविर कैंप में अपनी आंखों की जांच करवा चश्मे दवाइयांँ प्राप्त की आज 78 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए गुडगांँव IGE हॉस्पिटलके लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता रविंद्र सिंह मटरू व उनकी धर्मपत्नी दीपशिखा और गांँव के सम्मानित जनों ने बस को झंडी दिखाकर रवाना किया इस कैंप में गुड़गांव से जाने-माने आंखों के डॉक्टर विशेषज्ञ टीम के द्वारा कैंप पहुंचने वाले लोगों की आंखों की जांच I ,G , E हॉस्पिटल की टीम के द्वारा बहुत ही शानदार तरीके से की गई ओबीसी प्रकोष्ठ डिस्टिक सेक्रेट्री जीतू कपिल ने बताया कि अभी कैंप मैं मरीजों की जांच आरंभ है और जिन मरीजों के मोतियाबिंद के मरीजों को चिन्हित किया जाएगा उन मरीजों को गुडगांव हॉस्पिटल के लिए आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता रविंद्र सिंह मटरू के निवास स्थान ढिल्लो निवास से बुधवार को रवाना कर दिया जाएगा

एडवोकेट स्वर्गीय श्री चौधरी जयपाल सिंह ढिल्लों जन सेवा ट्रस्ट के संयोजक आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता व समाजसेवी रविंद्र सिंह मटरू ने बताया कि जन सेवा ट्रस्ट के द्वारा यह हमारा दूसरा निशुल्क नेत्र जांच शिविर कैंप है
जन सेवा ट्रस्ट के द्वारा पहला नेत्र जांच शिविर कैंप गांव सीहमा बाबा खेता नाथ मंदिर में लगवाया गया था
इस कैंप के अंदर 946 लोगों की ओपीडी वह 46 लोगों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन जन सेवा ट्रस्ट के द्वारा निशुल्क किए गए थे संस्था सेवा सद्भाव समर्पण की नीतियों के तहत आमजन की सेवा में पर तैयार रहते हुए लगातार अपने कर्तव्य पथ पर अग्रसर अपने नए कार्यों को जनहित में लेकर आगे बढ़ रही है

ग्रामीण परिवेश वह शहरी लोगों के निवेदन पर संस्था अपने आगामी कैंप लेकर लोगों के बीच में आ रही है इसी क्रम में जन सेवा ट्रस्ट के आगामी कैंप 7 अगस्त नारनौल शहरी क्षेत्र सैनी आश्रम नियर स्टेडियम 14 अगस्त न्यू लिटिगेंट होल जिला न्यायालय नारनौल 31 अगस्त अग्रवाल सभा सिविल हॉस्पिटल के सामने नारनौल मैं एडवोकेट स्वर्गीय श्री चौधरी जयपाल सिंह ढिल्लों जन सेवा ट्रस्ट के द्वारा निर्धारित किए गए हैं आप सभी क्षेत्रवासी निशुल्क नेत्र जांच शिविर कैंप में पहुंचकर निशुल्क नेत्र जांच शिविर कैंप का लाभ उठाएं इस अवसर पर निवाज नगर के सरपंच रमेश स्वामी आम आदमी पार्टी जिला महिला प्रधान ज्योति सैनी किसान सेना अध्यक्ष सुनील यादव एससी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष शशिकांत सिहार नवरत्न शर्मा जगत सिंह यादव अनिल शर्मा अशोक स्वामी गोविंद नीरपुर आम आदमी पार्टी नेता रविंद्र सिंह मटरू आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता रविंद्र सिंह मटरू के सुपुत्र रोनक सिंह लकी रहे मौके पर मौजूद

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button