ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानसहायता

Rajasthan News युवा चौपाल ट्रस्ट ने अग्नि पिड़ित परिवार को 25000 की राशि सुपुर्द की

  रिपोटर बाबुराम केनावत बाडमेर राजस्थान 

बाडमेर :- धोरीमन्ना उपख़ड में लोहारवा:-ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम साइयों का गोलिया में कुछ माह पूर्व हेमाराम सुपुत्र रामाराम गोदारा के रहवासी ढाणी में दौहपर के समय आग लगने से पुरा घर राख हो गया था । जिसमें कुछ मवेशी भी जिंदा जल गये और पुरा घर आसमान तले रहने को मजबूर हो गया। तो यहाँ के स्थानीय युवा समाजसेवी जुंजेश चौधरी सहित युवाओं की एक टीम ने मानवता का परिचय देते हुए ग्रुप के माध्यम से गणमान्य लोगों एवं भामाशाहों के सहयोग से करीब 3 लाख से अधिक सहयोग राशि पीड़ित परिवार को सुपुर्द की। इसके बाद जुंजेश चौधरी ने युवा चौपाल ट्रस्ट से सम्पर्क कर पीड़ित परिवार की सम्पूर्ण जानकारी देते हुए परिवार हेतु सहयोग की अपील की। इस दौरान ट्रस्ट के सदस्य रूपाराम सारण ने तत्काल ट्रस्ट के पदाधिकारिओं से चर्चा कर 25000 रुपये की सहयोग राशि का चेक स्वीकृत करवाया ‌। और शुक्रवार को ट्रस्ट की ओर से धोरीमन्ना पंचायत समिति के पूर्व प्रधान ताजाराम चौधरी, युवा नेता श्याम सुंदर भादू उड़ासर, वागाराम जाखड़ इसरोल,रमेश जाखड़ केकड़ ने पीड़ित परिवार के घर जाकर 25000 की सहयोग राशि का चेक परिवारजनों को सुपुर्द किया,इस दौरान रामाराम गोदारा,मोतीराम भांम्भू,दुर्गाराम सहित अन्य लोग मौजूद रहे। और युवा समाजसेवी जुंजेश चौधरी ने पीड़ित परिवार की सहायता हेतु युवा चौपाल ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया।यह जानकारी धनराज शर्मा ने दी।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button