छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News 15 दिवस के अंदर कार्यवाही का आश्वासन के बाद धरना समाप्त

 कुरूद प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन पर धरना समाप्त किया।नगर पंचायत द्वारा जल्द होगी कार्यवाही ।

रिपोर्टर दिलीप जादवानी धमतरी छत्तीसगढ़

कुरूद:-नगर पंचायत कुरूद द्वारा प्रशासनिक कार्य में लापरवाही बरतने के विरोध में पुराना बस स्टैंड निवासी दिलीप जादवानी अपने पूरे परिवार सहित नगर पंचायत के सामने बने पोर्च में एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे थे। नगर पंचायत सीएमओ की समझाइश व नियमानुसार कार्यवाही करने का आश्वासन देने के बाद दिलीप जादवानी व उनके परिवार सभी लोग भूख हड़ताल को समाप्त किया दिलीप जादवानी का कहना था उनके पड़ोसी द्वाराअपने मकान का निर्माण करते समय नगर पंचायत कुरूद के नियम शर्त को ताक में रखकर मकान का निर्माण करवाया जा रहा है । आज बिना एनओसी के तालाब जाने वा अपने घर के सामने आम रास्ता में 3 फुट से ऊपर छज्जा निकाले जाने से उनके घर में पानी आ रहा है और गली ढक गया है। यह आम रास्ता तालाब पार को जोड़ती है छज्जे निकाले जाने से आम रास्ता भी ढक गया है उनके पड़ोसी द्वारा इस मकान को बना रहा था ।उसी समय नगर पंचायत कुरूद में कई बार उपरोक्त के संबंध में नगर पंचायत जाकर शिकायत किया। उसके बाद भी कार्यवाही नहीं होने से दुखी होकर। उपरोक्त संबंध को लेकर दिलीप जादवानी, जीया जादवानी ,रूपाली नोतवानी, गणेश नोतवानी, प्रियांश नोतवानी, शिवांगी जादवानी, 9 वर्ष ,श्रेयांश जादवानी डेढ़ वर्ष, दो नन्हे बच्चों के साथ बैठे। भूख हड़ताल को 15 दिवस के अंदर कार्यवाही होने का आश्वासन देने के बाद समाप्त किया कार्यवाही नहीं होने पर पुनः अनिश्चित काल हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button