बिहारब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा

Bihar News सम्पूर्ण भारत तथा पूर्वी चंपारण बिहार के होनहार छात्रों एवं छात्राओं को अपने बड़ों से प्रेरणा लेते हुए अपनी पढाई जारी रखनी चाहिए

रिपोर्टर अमित कुमार सिंह पूर्वी चंपारण बिहार

सम्पूर्ण भारत तथा पूर्वी चंपारण बिहार के होनहार छात्रों एवं छात्राओं को अपने बड़ों से प्रेरणा लेते हुए अपनी पढाई जारी रखनी चाहिए क्यूँकि अक्सर देखा जाता है कि यू०पी०एस०सी०, बी०पी०एस०सी० कि एकजाम काफी कठिन होती है बच्चे नाम से हीं घबड़ा जाते हैं सफलता कब किसके लिए अपना द्वार खोल दे यह कहना सम्भव नही है मै इक समाचार का अध्यन किया जो प्रेरणा देती है 10 वीं,12 वीं की परिछा में फेल करते हुए पूणह प्रयास कर पास करना एवं धैर्य रखते हुए भारत का मस्तक ऊँचा किया प्रथम प्रयास में हीं 22वर्ष के उम्र में हीं आई०ए०एस० अधिकारी अंजू शर्मा जो कछा 10 वीं की प्री-बोर्ड परीछा मे केमिस्ट्री और कच्छा 12वीं में एकोनॉमिक्स में फेल हो गई थी अन्य विश्यों में डिस्टिसं था दोनों असफलताओं में अपने धैर्य को नहीं टुटने दिया और कड़ी मेहनत कर आज आई०ए०एस० अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं, अक्सर छात्र छात्रा मैट्रिक, आईए, बीए के प्रथम प्रयास में हीं असफलता से हतोत्साहित होकर गलत कदम उठा लेते हैं जो दुःखद है आप अपना हौसला और धर्य को नहीं टूटने दें कामयाबी आपका कदम चूमेगी, अपने को सही दिशा दें निश्चित रूप से आप काम्याब होंगे बड़ों का आशीर्वाद ले कर प्रेरणा लेकर कड़ी मेहनत करें।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button