ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेशमनोरंजन
Madhya Pradesh News दतिया जिले के भाजपा जिला महामंत्री (पिछड़ा बर्ग मोर्चा) त्रिलोक धाकड़ ने अपना 27 वा जन्मदिन ग्वालियर के अचलेश्वर मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर महादेव का आशिर्वाद प्राप्त किया,

रिपोर्टर मेघ सिंह राजपूत दतिया मध्य प्रदेश
उन्होंने अचलेश्वर मंदिर पर वहां आए हुए श्रद्धालुओं को फल वितरित किए उसके बाद स्वर्ग सदन अनाथालय जाकर वहाँ लोंगो के बीच केक काट कर जन्मदिन मनाया और वहां फल वितरित किए उसके बाद जे ए एच हॉस्पिटल जाकर मरीजों के साथ समय बिताया और वहाँ फलों को वितरण किया उनके साथ आकाश धाकड़ शिवम धाकड़ सचिन परमार विकास कुशवाह आकाश कुशवाहा गोलू चौधरी प्रदीप वर्मा सकीर खान राम बिहारी कुशवाह ओम चौधरी शुभम दुबे धर्मेंद्र लोधी अविनाश कुशवाह सभी जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं !