उत्तरप्रदेशदेशनौकरीब्रेकिंग न्यूज़व्यापारसहायतास्वास्थ्य

Uttar Pradesh News एम्‍बुलेंस भर्ती

सरकार की ओर से चलाई जा रही 108 व 102 एम्‍बुलेंस सेवाओं में नौकरी

रिपोर्टर अमित कुशवाहा गुरसराय उत्तर प्रदेश

गुरसराय :- सरकार की ओर से चलाई जा रही 108 व 102 एम्‍बुलेंस सेवाओं में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. इन दोनों ही सेवाओं में कार्यदायी संस्‍था की ओर से झांसी, बांदा और बागपत जिलों में भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है झांसी में 18 से 21 जुलाई तक, बांदा में 24 से 27 जुलाई और बागपत में 20 से 23 जुलाई 2023 तक भर्ती का आयोजन किया जा रहा है. इन तीनों ही जिलों में ईएमअी ओर पायलट के पदों पर भर्ती पुलिस लाइन मैदान में आयोजित की जा रही है. अभ्‍यर्थियों को अपने जरूरी डाक्‍यूमेंट लेकर आना होगा गौरतलब है कि उत्‍तर प्रदेश सरकार सरकार की ओर से पूरे उत्‍तर प्रदेश में 108 व 102 एम्‍बुलेंस सेवाओं का संचालन किया जा रहा है. यह दोनों ही सेवाएं आम जनमानस के लिए पूरी तरह से फ्री यानि कि नि:शुल्‍क हैं

प्रदेश में 108 सेवा की 2200 और 102 सेवा की 2270 एम्‍बुलेंस संचालित की जा रही हैं. इन सेवाओं के संचालन की जिम्‍मेदारी प्रदेश सरकार की ओर से ईएमआरआई ग्रीन हेल्‍थ सर्विसेज संस्‍था को दी गई है. इस निजी संस्‍था की ओर से कर्मचारियों की ओर से ही कर्मचारियों की भर्ती की जा रही है हिंदुस्‍तान अखबार में दिनांक 14-15 जुलाई को प्रकाशित विज्ञापन के अनुसार उत्‍तर प्रदेश में 108 एवं 102 सेवा प्रदान करने वाली संस्‍था के द्वारा ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्‍नीशियन) और पायलट (एंबुलेंस ड्राइवर) के पदों पर बड़ी संख्‍या में कर्मचारियों की भर्ती की जाएगीनजदीकी जिलों में मिलेगी तैनाती

विज्ञापन के अनुसार ईएमटी व पायलट के पदों पर होने वाली भर्ती में प्रदेश के सभी जिलों के लिए आयोजित की जा रही है. जिसका मतलब है कि चयन के उपरांत अभ्‍यर्थियों को उनके नजदीकी जिलों में ही तैनाती दी जाएगी. इसलिए नौकरी पाने का यह बेहतरीन मौका है. इच्‍छुक अभ्‍यर्थियों को भर्ती के दौरान मार्कशीट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड सहित अन्‍य जरूरी डाक्‍यूमेंट की फोटो कॉपी व ओरिजिनल भी साथ लाने अनिवार्य हैं.

भर्ती के लिए योग्‍यता

भर्ती में शामिल होने के लिए एम्बुलेंस ड्राइवर पद के लिए अभ्‍यर्थी को न्यूनतम 8वीं पास होना अनिवार्य है. इसके साथ ही चार अभ्‍यर्थी के पास पहिया वाहन चलाने का लाइसेंस होना अनिवार्य है. साथ ही तीन वर्ष का ड्राइविंग का अनुभव का अनुभव भी होना चाहिए. इसका मतलब है कि ड्राविंग लाइसेंस कम से कम 3 साल पुराना होना चाहिए. इसके लिए आयु सीमा 21-35 वर्ष है इसके अलावा ईएमटी या इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन पद के लिए अभ्‍यर्थी का बायोलॉजी विषय के साथ इंटरमीडिएट होना अनिवार्य है. साथ ही किसी भी विषय में स्‍नातक अथवा 2 से 3 वर्षीय हेल्‍थकेयर से  सम्बन्धित डिप्लोमा/डिग्री अनिवार्य है. इसके लिए भी आयु सीमा 21 से 35 वर्ष है झांसी में जौनपुर में 18 व 19 जुलाई को ईएमटी पद के लिए और 20 व 21 जुलाई को पायलट पद के लिए भर्ती की जाएगी बांदा में 24 व 25 जुलाई को ईएमटी पद के लिए और 26 व 27 जुलाई को पायलट पद के लिए भर्ती की जाएगी जबकि बागपत में 20 व 21 जुलाई को ईएमटी और 22 व 23 जुलाई को पायलट पद के लिए भर्ती की जाएंगी भर्ती प्रक्रिया सुबह 09:30 से दोपहर 3 बजे तक चलेगी. इसमें सभी जिलों के अभ्‍यर्थी भाग ले सकते हैं

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button