Punjab News श्री सनातन धर्म महावीर दल समाना ने समाना विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों में फंसे लोगों के लिए राशन के 1000 पैकेट तैयार किए हैं और चिकित्सा सुविधाओं के लिए पिछले पांच दिनों में 1000 पैकेट पानी पहुंचाया है।

ब्यूरो चीफ रविंदर कुमार पटियाला पंजाब
पंजाब में कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात अभी भी बने हुए हैं ऐसे में कई सामाजिक संस्थाएं बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत बचाने का बहुत कार्य कर रहे हैं बहुत ही सराहनीय कदम है अक्सर पंजाब मैं जब भी कोई प्राकृतिक आपदा आती है सारे पंजाबी एक दूसरे की सहायता के लिए खड़े हो जाते हैं ऐसे ही संस्था समाना जिला पटियाला की श्री सनातन धर्म महावीर दल द्वारा जो की बाढ़ प्रभावित लोगों को लगातार राहत पहुंचाने का कार्य कर रही हैं जो की आज लगातार पांचवें दिन बाढ़ प्रभावित गांवों में फंसे लोगों के लिए 1000 राशन के पैकेट तैयार किए गए हैं और चिकित्सा सुविधाओं के लिए पिछले 5 दिनों में 1000 पैकेट पानी और मॉस्किटो कॉइल और दवाइयां आदि को पहुंचाया गया है!इस अवसर पर डॉ. परमिंदर सिंह (जिला अध्यक्ष) सिविल अस्पताल समाना, शुभम गाबा (गाबा मेडिकोज समाना) और सचिव रजत गोयल, कैशियर संजीव संजू, दलपति गोरव गोरी और प्रभारी अमित जिंदल सदस्य उपस्थित थे।

Subscribe to my channel