बिहारमनोरंजनराज्य

Bihar News जहानाबाद कुर्मा संस्कृति में अलंकरण समारोह आयोजित. नवगठित विद्यालय संसद का हुआ शपथ ग्रहण

रिपोर्टर दीपक शर्मा जहानाबाद बिहार

जहानाबाद रंगारंग कार्यक्रम के बीच विद्यालय संसद के सत्र 2023-24 के नवनिर्वाचित सदस्यों को निदेशक ओम नारायण एवं सी 20 के ब्रांड अम्बेसडर, बिहार,आभास कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिन्हा ने शपथ दिलाई। सदस्यों का चुनाव लोकतान्त्रिक तरीके से विद्यालय सभा में बहुमत के आधार पर किया गया। विद्यालय संसद शिक्षकों एवं प्राचार्य के दिशा निर्देशानुसार अपने दायित्व निर्वहन से विद्यालय के मिशन और विज़न को नये मुकाम पर ले जाने का प्रयास करेगी। निदेशक ओम नारायण ने सभी सदस्यों का आह्वान करते हुए बताया कि अध्ययन और जिम्मेदारी में तालमेल बिठा कर नेतृत्व कौशल के गुण विकसित कर आप अपना ही नहीं, परिवार, समाज और देश का स्वर्णिम भविष्य गढ़ सकते हैं। यूथ आइकॉन आभास ने हाल ही में संपन्न हुए सी 20 कार्यक्रम में कुर्मा संस्कृति द्वारा जीते गए तीन स्वर्ण और दो रजत के विजेताओं की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए बताया कि ये सभी बच्चे नेशनल के लिए नवंबर महीने में दिल्ली जायेंगे। चेयरमैन शंकर कुमार ने निर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए भारत देश की प्राचीन धरोहर लोकतंत्र को अक्षुन्न रखने के लिए विशाल ह्रदय, सेवापरकता, निष्पक्ष मत आदि मूल्यों को अंगीकार करने पर बल दिया. सभा का संचालन आरवी सिंह ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का योगदान रहा।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button