मोहर्रम का जुलूस अकीदत और एहतराम के साथ निकला:
भरथना-इटावा:
पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन और कर्बला के शहीदों की याद में रविवार को भरथना कस्बे में मोहर्रम का जुलूस बड़े ही अकीदत और एहतराम के साथ निकाला गया। यह जुलूस शाम 5 बजे कस्बे के मुहल्ला स्टेशन रोड से आलम के साथ प्रारंभ हुआ।
जुलूस सबसे पहले सराय मोहल्ला पहुंचा, जहां अन्य ताजियों के साथ एकजुट होकर तिलक रोड, आज़ाद रोड, पुरानी तहसील, सरोजिनी रोड और जवाहर रोड का भ्रमण किया गया। पूरे मार्ग में “या हुसैन” और “या अली” के नारों की गूंज सुनाई देती रही, जिससे माहौल गमगीन हो गया।
श्रद्धालुओं ने जगह-जगह शरबत, पानी, चाय, हलवा आदि खाद्य सामग्री के स्टॉल लगाकर सेवा भाव से लोगों की सेवा की। देर रात तक बड़ी संख्या में अकीदतमंद जुलूस में शामिल होकर इमाम हुसैन की कुर्बानी को याद करते रहे।
जुलूस के दौरान मुहल्ला यादव नगर इमामबाड़े पर ताजियेदार अहमद अली, अगसर अली, ठेकेदार छोटी बहू और सकील अहमद द्वारा पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि सार्थक यादव (छोटू) का साफा बांधकर माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर राजू वारसी, सलीम राइन, जुल्फिकार खान,बिलाल मुसानी, वकील उर्फ लारा सहित कई अन्य ताजियेदार और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।
प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। उपजिलाधिकारी शुशांत श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान और इंस्पेक्टर क्राइम अरिमर्दन सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर तैनात रहे।