💥उफनती कटनी नदी की मझधार में फंसे युवक को जांबाजों ने बचाया काम – SDRF और पुलिस की बहादुरी का शानदार प्रदर्शन💥
कटनी। भारी बारिश के चलते उफान पर आई कटनी नदी में आज उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक नदी की तेज धाराओं में फंस गया। बहाव इतना तेज था कि आसपास खड़े लोग भी उसकी मदद नहीं कर पा रहे थे। हालात जैसे ही गंभीर हुए, तत्काल कटनी पुलिस और #SDRF (State Disaster Response Force) की टीम को मौके पर बुलाया गया।
🌊 तेज बहाव… मझधार में फंसा युवक… चारों तरफ पानी ही पानी… और समय के साथ बढ़ता खतरा…
मौके पर पहुंचते ही SDRF की टीम ने बिना समय गंवाए साहसिक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। अत्यंत जोखिमपूर्ण परिस्थितियों के बीच SDRF के जांबाज जवानों ने रस्सियों और सुरक्षा उपकरणों की मदद से युवक तक पहुंच बनाई।
🚨 करीब आधे घंटे की चुनौतीपूर्ण मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। नदी किनारे मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली और पुलिस-SDRF की टीम के जज्बे को सलाम किया।
💬 पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवक नदी पार करने की कोशिश कर रहा था तभी अचानक पानी का बहाव बढ़ गया और वह बीच धारा में फंस गया था।
✅ साहस | ✅ समर्पण | ✅ सेवा — SDRF और कटनी पुलिस का बेहतरीन तालमेल 👏 प्रशासन की तत्परता से टली एक बड़ी दुर्घटना
👉 प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश के मौसम में उफनती नदियों, पुल-पुलियों को पार न करें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।
📍INDIAN CRIME NEWS | कटनी से शिवचरण यादव की रिपोर्ट न्यूज, विज्ञापन के लिए संपर्क करे 6351573064