ब्रेकिंग न्यूज़

धनसार से लापता दो नाबालिग छात्राएं 24 घंटे में पश्चिम बंगाल से सकुशल बरामद, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

धनबाद: कल दिनांक 6 जुलाई 2025 को धनसार थाना में वादिनी राजकुमारी देवी के लिखित आवेदन पर थाना कांड संख्या 120/2025 दर्ज की गई। आवेदन में उन्होंने बताया कि उनकी लगभग 13 वर्षीय नाबालिग बेटी अपनी एक सहेली के साथ स्कूल जाने के नाम पर घर से निकली थी, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तकनीकी शाखा की मदद ली। 24 घंटे के भीतर पुलिस को बड़ी सफलता मिली और दोनों नाबालिग लड़कियों को पश्चिम बंगाल के जमुरिया क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया गया।

इस मामले में अपहरण के आरोपी सोनू खान, पिता – बकरीद खान, निवासी – रानीगंज, पश्चिम बंगाल को पुलिस ने जमुरिया से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सतर्कता की स्थानीय लोगों द्वारा सराहना की जा रही है। धनसार थाना की यह कार्रवाई कानून व्यवस्था को लेकर एक सशक्त संदेश के रूप में देखी जा रही है।

Dhanbad Jharkhand News @ Bureau Chief Mithilesh pandey

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button