Madhya Pradesh News युवाओं की टोली दो माह से लगातार रेलवे स्टेशन पर यात्रियों काे पिला रहे हैं ठंडा पानी

रिपोर्टर कंचन साहू उमरिया मध्य प्रदेश
उमरिया भीषण गर्मी में जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा शुरू की गई जातियों को पानी पिलाने का अभियान लगातार दो महीने तक इस अभियान को आयोजित किया गया। इस अभियान का ठंडा मौसम होने पर समापन कर दिया गया।रेलवे स्टेशन पर यात्रियों काे शीतल जल पिलाया जा रहा है। पुण्य के इस काम में हिमांशु तिवारी के साथ उनकी टीम के 10 से 15 लाेग हर राेज 5-7 घंटे तक पानी की सेवा करते रहे। युवा टीम उमरिया की और से यह सेवा 11 जुलाई तक जारी रहा जिसका समापन आज किया गया। टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने कहा कि ट्रेनाें में सबसे ज्यादा पेयजल की जरुरत जनरल काेच में हाेती हैं, जिनमें यात्री ज्यादा हाेने के साथ-साथ आस-पास पानी की बाेतल खरीदने के लिए स्टाॅल नहीं हाेती है। ऐसे में हमारा पूरा फाेकस रहता है कि जनरल काेच तक पहुंचकर ज्यादा से ज्यादा यात्रियों तक पानी पहुंचाया जा सके। भीड़ के कारण खासकर सीनियर सीटिजन जनरल काेच से उतर नहीं पाते हैं, ऐसे में हमारी काेशिश रहती है कि उन्हें काेच के अंदर ही पानी पिलाया जाए। जिले व नगर के लोग युवाओं के इस कार्य की काफी सराहना भी कर रहे हैं।इस दौरान हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,अमृता सिंह,राहुल सिंह,शिखा बर्मन, चंदा गुप्ता,विवेक सिंह,एवं सभी उपस्थित रहे।

Subscribe to my channel