राज्यहिमाचल प्रदेश

Himachal Pradesh News “निपुण भारत” के अंतर्गत केंद्र प्राथमिक पाठशाला धरोगड़ा में बाल मेले के आयोजन की तैयारीयो को दिया गया अंतिम रूप

रिपोर्टर ओमप्रकाश शर्मा शिमला हिमाचल प्रदेश

शिमला जिला के दूरदराज पंचायत धरोगड़ा के अंतर्गत केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला धरोगड़ा में 7 जुलाई को निपुण भारत के अंतर्गत बाल मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय मुख्य शिक्षक डॉ महेंद्र शर्मा व स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सेवादास कश्यप संयुक्त रूप से करेंगे। डॉ महेंद्र शर्मा का कहना है कि बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक व सृजनात्मक विकास से संबंधित शिक्षण अधिगम सामग्री की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। केंद्र स्तर पर मनाए जाने वाले बाल मेले में अधीनस्थ पाठशाला के छात्र छात्राओं की सहभागिता अभिभावकों सहित सुनिश्चित की जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान ग्राम पंचायत धरोगड़ा खमेश कश्यप को आमंत्रित किया गया है।

विशेष अतिथि के रूप में प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धरोगड़ा देवराज वर्मा व शिक्षा के क्षेत्र में रुचि रखने वाले सेवानिवृत्त भाषा अध्यापक श्री लीला दास मेहता रहेंगे। डॉ महेंद्र शर्मा का कहना है कि बाल मेले के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत धरोगड़ा के समस्त गणमान्य लोगों,अभिभावकों व शिक्षको को भी सादर आमंत्रित किया गया है। बता दें कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सफलतापूर्वक संचालन के लिए इस योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना का लक्ष्य है कि 2026-27 तक देश के प्रत्येक बच्चे को तीसरी कक्षा के अंत तक पढ़ने, लिखने एवं अंकगणित को सीखने की क्षमता प्रदान की जाएगी।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button