ब्रेकिंग न्यूज़हरियाणा

Haryana News उदय के तहत ‘हरा भरा महेंद्रगढ़’ अभियान में रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन हुड्डा (रजि) नारनौल द्वारा सभागार प्रांगण में लगाऐ गये पौधे

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण

हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत हरा भरा महेंद्रगढ़ अभियान में RWA (रजि0) नारनौल द्वारा लघु सचिवालय स्थित सभागार भवन व अनेक स्थानों पर फल, फूल के पौधे लगाकर इस मानसून समय में ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने के लिए लोगों को किया जागरूक। इस कार्यक्रम में RWA प्रधान श्री मति पंकज यादव, सचिव ब्रहमदत, RRO महेन्द्र सिंह, अमित गुप्ता, सूरज अग्रवाल, एडवोकेट राजकुमार चौधरी, जयप्रकाश, प्रमोद जैन, सुभाष कश्यप, एडवोकेट केसर सिंह, दाता राम, कुष्ण सोनी, विनय मितल, रूप रेखा शर्मा, डा0 राजसुनेश, शारदा, अमीना व अन्य सैक्टर के लोगो ने आज इस अवसर पर पौधारोपण किया और इनकी देखरेख की जिम्मेवारी भी ली। * महेन्द्रगढ को हरा भरा बनाने की पहल के लिऐ RWA की प्रधान पकंज यादव ने जिला उपायुक्त व सभी अधिकारियो का आभार प्रकट किया।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button