ब्रेकिंग न्यूज़सहायताहरियाणा

Uttar Pradesh News लोगों को बचाव एवं उपाय के तौर तरीके सम्बंधित संपूर्ण जानकारी दी है।

रिपोर्टर मो ज़ैद सूरतगंज बाराबंकी उत्तरप्रदेश  

 बाराबंकी : आग लग जाने की स्थिति में सबसे पहले हिम्मत से काम लें। हिम्मत हारने पर अग्निकांड घटना में सर्वाधिक नुकसान हो जातें है। उक्त बातें फतेहपुर (एफएसओ) फायर सर्विसअधिकारी अनिल मिश्र ने रायपुर पंचायत में सोमवार की दोपहर को आयोजित हुए कार्यशाला में कहीं। आयोजित हुए कार्यशाला में झुग्गी झोपड़ी पोश घरों वालें लोगों को जागरुक करते हुए फतेहपुर तहसील की फायर यूनिट टीम ने बताया कि जब भी झोपड़ी और घर पर आग लगें तो तत्काल दमकल टीम को सूचित करें। फायर ब्रिगेड की टीमों के पहुंचने तक आग बुझाने के यथा संभव कोशिश करते रहे। लोगों को बचाव एवं उपाय के तौर तरीके सम्बंधित संपूर्ण जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि एक स्थान पर गैस चूल्हा, अंगीठी, बिजली स्टोव एक साथ न जलाएं।हुक्का व चिलम या बीड़ी को पीने वाले लोग आग को पूरी तरह बुझा कर छोड़ें। लीकेजों के कारण सिलेंडर में लगी हुई आग को गीले टाटपट्टी को डालकर के तत्काल ही बुझाने का प्रयास कर। टीम ने लोगों को बचाव से संबंधित पम्पलेट वितरित किए हैं। इस मौके पर फायर ब्रिगेड कर्मी अजय शुक्ला व चालक जगत नारायण सिंह, अनिल कुमार मिश्र,जैसीराम यादव, श्रीकेशन, गया प्रसाद, श्यामलाल आदि लोग मौजूद है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button