छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Chhattisgarh News जिला पंचायत की सामान्य सभा में चंद्रशेखर साहू ने उठाये जनहित के मुद्दे

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़

राजिम :- जिला पंचायत गरियाबंद में आयोजित सामान्य सभा की बैठक इस बार शांतिपूर्ण रही। उक्त बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ,जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, जिला पंचायत सीईओ रीता यादव सहित सभी जिला पंचायत सभापति,सदस्यगण व समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक तीन से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने जनहित के मुद्दों को जिला पंचायत के पटल पर प्रमुखता से रखते हुए निराकरण की मांग की जिसे प्रस्ताव में शामिल किया गया। उन्होंने कोपरा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अंतर्गत 28 किसानों का राजीव गांधी न्याय योजना का लाभ नहीं मिलने की बात को प्रमुखता से रखते हुए विभागीय अधिकारियों से मांग किया तथा अतिशीघ्र सम्बंधित किसानों को इस योजना का लाभ प्रदाय करने की व्यवस्था बनाने की बात कही। इसके अलावा शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी और संबंधित स्कूल के संस्था प्रभारी चुने हुए जनप्रतिनिधियों का अपमान कर रहे हैं और शाला प्रवेशोत्सव जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की अवहेलना की जा रही है इसे आवश्यक रूप से सुनिश्चित की जाए कि आगामी कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा न हों।

तथा मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत निर्माणाधीन जिर्णोद्धार, अतिरिक्त कक्ष को समय सीमा में पूर्ण करने की बात कही।उन्होंने स्कूलों,आंगनबाड़ी केंद्रों के ऊपर से गुजरने वाले विद्युत तारों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से तत्काल हटाये जाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री जी को प्रस्ताव बनाकर भेजने की बात कही। साथ ही सौर सुजला योजना के अंतर्गत किसानों को यथाशीघ्र मोटर पंप उपलब्ध कराने की बात क्रेडा से की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से शासकीय भवनों के रखरखाव व मरम्मत कार्य में कितनी राशि व्यय की गई, कितनी राशि शासन से प्राप्त हुई इस कार्य का टेंडर किसे दिया गया इसकी पिछले दो वर्षों के कार्यों की जानकारी मांगी गई। इसके अलावा भी अन्य विषयों को सदन के पटल पर उन्होंने रखा।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू,मधुबाला रात्रे,केशरी ध्रुव,लोकेश्वरी नेताम,धनमती यादव,लक्ष्मी साहू,शकुंतला नायक,तथा फिरतु राम कवर ने भी अपने अपने क्षेत्र की समस्यओं को पटल पर रखा।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button