Himachal Pradesh News जिला सिरमौर में नेता के दावे फेल
रिपोर्टर राजेंद्र सिंह रेणुका जी सिरमोर हिमाचल प्रदेश
माननीय मंत्री जी विक्रमादित्यसिंह लोक निर्माण विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार मैं अपने क्षेत्र की अपने गांव की कुछ तस्वीरें शेयर कर रहा हूं विनोद कुमार ग्राम देवना। पीओ बैराग. तेह संगड़ाह जिला. सिरमौर हिमाचल प्रदेश) मुख्य समस्याएं पत्र पर लिखे गए हैं थक गया वह मेरे गांव का वह बुजुर्ग जो अपने बच्चे के लिए अच्छा भविष्य देख रहे थे or थक गया मेरे गांव का युवा पिछले 5-6 वर्षों से लगातार एक ऑफिस से दूसरे ऑफिस और एक मंत्री से दूसरे मंत्री तक पूर्व में रहे भारतीय जनता पार्टी उनके सभी मंत्रियों को भी अवगत करवाया था सब मंत्रियों ने कागज पर साइन किए और फाइल के अंदर कागज डाल दिया बस यही तक उनका काम रहा परंतु आज भी हमारी सड़क की समस्या उन सभी ऑफिस के फाइल में दबी हुई है मंत्री जी आप से अंतिम उम्मीद है
कि आप हमेशा लोगों के मसीहा बनकर सामने आए हैं तो आपको भी फिर से इस समस्या से अवगत करवाना चाहते हैं ओर हमें बता दीजिये विभाग के जरिए की इस सड़क में अब कहां समस्या आ रही हैं हमें जो जो समस्या बताई हमने उसको पूरा करने के लिए हर उस कागजी कारवाही को पूरा किया इसके लिए हमने मंत्री जी आपको एक पत्र भी लिखा है ओर बहुत जल्द गांव का एक डेलिगेशन आपसे मिलने इस समस्या को लेकर #दूसरी बार आएगा और इस समस्या वाले पत्र को मैं फेसबुक के माध्यम से भी डाल रहा हूं और बताना चाहूंगा कि हमारे लिए तो सड़क कागजी कार्रवाई रजिस्ट्री इत्यादि यहां तक की 2016 में बजट का प्रावधान भी कर दिया था आज भी यह सड़क आधी अधूरी रह रही है और इस आधी अधूरी सड़क के रहने के कारण आप लोग फोटो के माध्यम से देख रहे होगे एक तरफ खुद स्थानीय लोग सामान को उठा रहे हैं और दूसरी तरफ अधिक समान होने के कारण खचरों का सहारा लिया जा रहा है सड़क से अधिक दूर गांव होने के कारण एक खच्चर का भाड़ा लगभग ₹500 होता है अब आप खुद बताओ कि किसान बागवान लोग कैसे फसल विजय और क्या कमायेगा हमारी कमाई तो सारी भाड़े में लग रही हैं क्या आज भी 21वी सदी में हमारे में और जानबर में कोई फरक नहीं कब तक हम ऐसे ही ढ़ोते रहेंगे !