Chhattisgarh News राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (नड्डा का छत्तीसगढ़ दौरा) छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। नड्डा का यह दौरा एक दिवसीय होगा।

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़
इस दौरान नड्डा यहां एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। पार्टी नेताओं के अनुसार नड्डा (नड्डा का छत्तीसगढ़ दौरा) 30 जून को एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। नड्डा यहां भाजपा के बड़े गढ़ बिलासपुर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। बिलासपुर के रेलवे मैदान में प्रस्तावित नड्डा की इस सभा के लिए पार्टी की तरफ से तैयारी तेज कर दी गई है। पार्टी नेताओं के अनुसार नड्डा यहां प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। इसी महीने आए थे शाह बताते चले कि केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इसी महीने छत्तीसगढ़ आए थे। यहां उन्होंने दुर्ग में जनसभा को संबोधित किया था। पार्टी नेताओं के अनुसार भाजपा ने अपने चुनावी अभियान की शुरूआत कर दी है। ऐसे में राष्ट्रीय नेताओं का दौरा अब लगातार होगा।