Madhya Pradesh News थाना माधवनगर पुलिस की सक्रियता से गुम हुई 08 वर्षीय बालिका को उसके परिजन को किया सुपुर्द।
उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक श्री मनीष लोधा,सउनि लक्ष्मीकांत गौतम, म.आर किरण मालवीय,सैनिक राहुल जैन की मुख्य भूमिका रही।

रिपोर्टर रवि पांचाल उज्जैन मध्य प्रदेश
उज्जैन वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में दिनांक 25.06.2023 को आपरेशन अभिमन्यु को गंभीरता से लेते हुये थाना स्तर पर अधिकारी एवं महिला पुलिस अधिकारी की टीम तैयार कर थाना क्षेत्रान्तर्गत के विभिन्न स्थानों पर आपरेशन अभिमन्यु से आमजन को अवगत कराया जा रहा था। तभी समय करीबन 15.30 बजे पुलिस कन्ट्रोल रूम से सूचना उपरान्त एक बालिका उम्र करीबन 08 वर्ष निवासी अज्ञात को सलूजा नर्सिंग होम देवास रोड़ के पास अकेले देख अपने साथ लिया बाद महिला पुलिसकर्मी किरण द्वारा उक्त बालिका से सुझबुझ से उसका नाम एवं पता पूछा गया। जिस पर बालिका द्वारा अपना नाम व पिता का नाम सही बताया एवं निवास स्थान की जानकारी सही से नही दे पा रही थी। थाना टीम द्वारा उक्त बालिका को हमराह लेकर उसके बताये विभिन्न स्थानो पर उसके घर की तलाश की काफी मशक्कत के बाद उक्त बालिका का जबरन कालोनी नीलगंगा मे घर होना पाया गया बाद उक्त टीम द्वारा बालिका को उसके निवास स्थान पहुँच उसके परिजनो को समझाईश देकर बालिका को उसके पिता खेमाजी खराड़ी के जिम्मे किया गया।
थाना माधवनगर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर गुम हुई बालिका को उसके परिजनो के जिम्मे कर अप्रिय घटना घटित होने के उपरांत की रोका गया।

Subscribe to my channel