अपराधछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़व्यापार

Chhattisgarh News थाना गुरूर पुलिस की बड़ी कार्यवाही धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड पर

आरोपी मुकेश पटेल के कब्जे से 100 पौवा देशी प्लेन शराब को किया गया जप्त 

रिपोर्टर  गौरीशंकर पिपरे दल्लीराजहरा छत्तीसगढ़

संक्षिप्त विवरण :- घटना दिनांक 16.06.2022 को पुलिस को सूचना मिला कि नवीन कालेज के पास रोड मे एक व्यक्ति अवैध रूप से अधिक मात्रा में शराब रखकर आने जाने वाले लोगो को शराब बिक्री कर रहा है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक भानुप्रताप साव के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर जाकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिसे नाम पता पुछने पर अपना नाम आरोपी मुकेश पटेल पिता दयाराम पटेल उम्र 30 साल सा0 सोरर थाना गुरूर (छ0ग0) का रहने वाला बताया, जिसकी तलाशी लेने पर उक्त आरोपी के कब्जे से एक प्लास्टिक बोरी मे 100 पौवा देशी प्लेन शराब मिला जिसे गवाहो समक्ष जप्त कर आरोपी को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ़तार किया गया। उक्त कार्यवाही में सराहनीय भुमिका:- निरीक्षक भानुप्रताप साव, सउनि0 कुलेश्वर यादव, प्र.आर. राजेश टंडन,आरक्षक संजय साहू, टोकेश्वर देवांगन, दीपक तिवारी, प्रवीण राजपूत का विशेष योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपी मुकेश पटेल पिता दयाराम पटेल उम्र 30 साल सा0 सोरर थाना गुरूर

 

अवैध रूप से शराब विक्रय करने वाले व्यक्ति के विरूद्व गुण्डरदेही पुलिस व सायबर सेल बालोद की कार्यवाही 31 पौव्वा अग्रेंजी गोवा शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार ।

भेजा गया ज्युडिशियल रिमाण्ड पर।

पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर के निर्देशन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुविभाग गुण्डरदेही श्रीमती गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी थाना गुण्डरदेही अरविंद साहू के नेतृत्व मे थाना क्षेत्र मे अवैध शराब विक्रय एवं परिवहन करने वाले पर लगाम लगाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है।  मुखबीर से सूचना मिला कि विजय निषाद निवासी गुरेदा अपने बाडी कोठार मे अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है। सूचना तस्दीक के लिए गवाहो को लेकर रेड कार्यवाही हेतु ग्राम गुरेदा विजय निषाद के बाडी कोठार पहंुचकर रेड किया तो विजय निषाद पिता प्रकाश निषाद उम्र 34 साल साकिन गुरेदा थाना गुण्डरदेही जिला बालोद मौके पर अवैध रूप से शराब बिक्री करते मिला, जिसके कब्जे से 31 पौव्वा अंग्रेजी गोवा शराब मिला जिस संबंध मे दस्तावेज पेश करने कहने पर दस्तावेज नही होना बताये, जिससे 31 पौव्वा अंग्रेजी गोवा शराब व बिक्री रकम 520 रूपये नगदी को जप्त कर आरोपी के विरूद्व थाना गुण्डरदेही जिला बालोद मे अपराध क्रमांक 250/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया है। आरोपी विजय निषाद को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही मे सउनि अरविंद साहू प्रभारी थाना गुण्डरदेही, bhi सउनि लता तिवारी थाना गुण्डरदेही। सउनि धरम भुआर्य, प्र.आर. भुनेश्वर मरकाम, आर.अकाश दुबे, आर. योगेश सिन्हा, आर. संदिप यादव, सायबर सेल बालोद का योगदान रहा।

नाम आरोपी – विजय निषाद पिता प्रकाश निषाद उम्र 34 साल साकिन गुरेदा
थाना गुण्डरदेही जिला बालोद ( छत्तीसगढ़ )

जप्ती:- 31 पौव्वा अंग्रेजी शराब किमती 3410 रूपये  व बिक्री रकम 510 रूपये

 

 

बालोद पुलिस की अवैध शराब एवं सटटा पर ताबड़तोड़ कार्यवाही ।

आबकारी एक्ट के तहत् 43 प्रकरण में 44 आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध शराब 617 पौव्वा कीमती 55,490/- किया गया जप्त ।

जुआ एक्ट के तहत 12 प्रकरणों में सटटा खेलने एवं खिलाते हुए 21आरोपियों को गिरफ्तार कर 35960 रूपये किया गया जप्त ।

अवैध कारोबार करने वालो के खिलाफ बालोद पुलिस का अभियान जारी रहेगा।

पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरिश राठौर के मार्गदर्शन एवम समस्त राजपत्रित अधिकारी बालोद के पर्यवेक्षण में जिला बालोद में थाना /चौकी क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री एवं परिवहन तथा सटटा, जुआ के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, जिस पर थाना राजहरा, सनौद, गुण्डरदेही, रनचिरई, बालोद, अर्जुन्दा, गुरूर, देवरी के अंतर्गत माह-01जुन 2023 से 17.06.2023 तक अवैध रूप से शराब बिकी एव परिवहन करने वाले 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर 34(2) की कार्यवाही किया गया तथा इसके अलावा होटल, ढाबो में शराब पिलाने व सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करने वाले 33 आरोपी के विरूद्ध 36 ( च) कुल 44 आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट में कार्यवाही किया गया कुल 43 प्रकरणों में 617 पौव्वा (देशी/अंग्रेजी) शराब कीमती 55,490/- जप्त कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से सटटा खेलते एवं खिलाते 21 आरोपियो को गिरफ्तार कर कुल 12 प्रकरण दर्ज कर 35,960/- रूपये व सटटा पटटी व डाट पेन बरामद किया गया है। बालोद पुलिस के द्वारा विशेष अभियान 1माह – 01जुन 2023 से 17.06.2023 तक कुल 65 आरोपियो के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है। बालोद पुलिस की अवैध कारोबार करने वालो के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही जारी है।

 

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button