छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News बस्तर में लाल आतंक से निपटने बस्तर फाइटर्स के जवान बिहाड़ों में जाने के लिए हुए तैयार ।

रिपोर्टर डॉ रमाशंकर श्रीवास्तव कांकेर छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ सरकार ने नक्सलियों से निपटने के लिए बस्तर फाइटर्स जवानों को तैनात करेगी जो अब बहुत जल्द ही बस्तर के घोर जंगलों में नक्सलियों से लोहा लेने के लिए बस्तर फाइटर्स के 644 जवानों को बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों तैनात किया जाएगा । जवानों को कांकेर के जंगलवार कालेज ग्राउंड में ट्रेनिंग कराई गई जिसमे आज अंतिम दिन था एंटी आपरेशन के गुर सिखाए गए जो अधिकतर गर्मी के दिनों में यहां आपरेशन को किया जाता । इस ट्रेनिंग के बाद बस्तर फाइटर्स के जवान बस्तर संभाग के कांकेर नारायणपुर ,कोण्डागांव , जगदलपुर , दंतेवाड़ा , बीजापुर और सुकामा कोंटा जिलो में पोस्टिंग की जाएगी । ट्रेनिंग के दौरान दो जवान घायल भी हुए संकर लाल सलाम निवासी सुकमा ललित कुमार उइके निवासी कोंडागाव ट्रेनिंग के दौरान एडवांस ( लेटकर कर चलाना ) के बीच में लगभग 15 फिट ऊपर से एलजीएम राइफल से गोलियां चलाई गई और दो सौ ग्राम आईईडी बम को भी धमाका किया गया इसे दौरान पत्थर के टुकड़े छिटकने से दोनो जवान घायल हुए ।

इस ट्रेनिंग में जवानों को फायरिंग और आईईडी बम के धमाके की अनुभव कराई जाए । क्या खास है बस्तर फाइटर्स के जवानों में बस्तर में माओवादियों के खात्मे के लिए CRPF, STF, डीआरजी, बस्तरिया बटालियन, BSF समेत अन्य फोर्स तैनात है। अगर DRG को छोड़ दिया जाए तो अमूमन अन्य फोर्स के लिए बस्तर की भौगोलिक परिस्थितियों को समझना थोड़ा कठिन होता है। DRG में स्थानीय युवक-युवतियों के भर्ती होने के बाद फोर्स और मजबूत हुई है। इसी को ध्यान में रखते हुए अब बस्तर फाइटर्स की एक नई टीम बनाई गई है। इन जवानों के आने से बिहाड़ो ने निवास करने वाले ग्रामीणों को भी मुख्यधारा से जोड़ने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी क्योंकि यहां जवान बस्तर के भौगोलिक क्षेत्र के जानकार होने के साथ स्थानीय बोली भाषा के जानकार भी है इसे बस्तर में तैनात केंद्रीय सुरक्षाबलो को काफ़ी मदद होगी ।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button